Sagar News: चुनावी रंजिश के चलते एक युवक को अपनी जीप से कुचलने वाले बीजेपी के पूर्व नेता मिश्रीचंद गुप्ता का अवैध निर्माण प्रशासन ने जमींदोज कर दिया है. गुप्ता की चार मंजिला इस होटल को 60 डाइनामाइट की मदद से ब्लास्ट किया गया. प्रशासन ने यह कार्रवाई मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे की. 13 घंटे की प्लानिंग के बाद महज सात सैकंड में यह चार मंजिला इमारत जमींदोज हो गई.


जानकारी के अनुसार सागर के मकरोनिया में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बीजेपी नेता मिश्रीचंद गुप्ता सहित तीन आरोपी फरार हैं. इधर मामले में बाद बीजेपी ने मिश्रीचंद गुप्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. फरार चल रहे बीजेपी नेता मिश्रीचंद गुप्ता की चार मंजिला होटल को प्रशासन ने मंगलवार की शाम ढहा दिया. पुलिस ने इस मामले में लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता और आशीष मालवीय पर केस दर्ज किया था. 


 






अवैध था होटल का निर्माण
बता दें सागर के मकरोनिया चौराहे पर मिश्रीचंद गुप्ता का होटल है. प्रशासन ने जांच के बाद पाया कि यह निर्माण अवैध है. इसके बार प्रशासन ने इस होटल को ढहाने की योजना बनाई. होटल को ढहाने के लिए प्रशासन ने लगातार 13 घंटे तक प्लानिंग बनाई और महज सात सैकेंड में चार मंजिला होटल को ढहा दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान कलेक्टर दीपक कार्य, एसपी तरुण नायक, एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 


पार्षद का भतीजा था मृतक
घटना 22 दिसंबर की बताई जाती है. 22 दिसंबर की रात मकरोनिया चौराहे पर 30 वर्षीय जगदीश यादव उर्फ जग्गू की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. जगदीश मकरोनिया चौराहे पर एक डेयरी पर काम करता था. मृतक निर्दलीय पार्षद किरण यादव का भतीजा था. किरण यादव ने मिश्रीचंद गुप्ता की पत्नी मीना गुप्ता को पार्षद चुनाव में महज 83 वोटों से हरा दिया था. चुनावी रंजिश में की गई इस हत्या के बाद समाजजनों ने जमकर प्रदर्शन किया था.


ये भी पढ़ें


कलेक्टर की चेतावनी हल्के में लेना पड़ा महंगा, चीनी मांझा बेच रहे दुकानदार के घर पर चला 'मामा' का बुलडोजर