कंपनियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर आईआईटी इंदौर और आईआईएम इंदौर ने संयुक्त रूप से एक नये पाठ्यक्रम को तैयार किया है. जाे प्राइवेट कंपनियों में नाैकरी करने संबंधी क्षमता के विकास में मदद करेगी. आईआईटी इंदौर और आईआईएम इंदौर द्वारा सामूहिक तौर पर एक पाठ्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. यह पाठ्यक्रम 2 वर्षों का होगा जिसे ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया जाएगा. आईआईटी इंदौर और आईआईएम इंदौर द्वारा कंपनियों की मांग को देखते हुए 2 वर्षीय मास्टर ऑफ साइंस इन डाटा साइंस एंड मैनेजमेंट पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 7 जनवरी तक आवेदन करने होंगे.


आईआईटी इंदौर के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर निलेश कुमार जैन के अनुसार पाठ्यक्रम वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार तैयार किया गया है. पाठ्यक्रम को तैयार करने से पूर्व विभिन्न कंपनियों से इसे लेकर चर्चा की गई है. पाठ्यक्रम के माध्यम से कार्यकुशलता में दक्षता आएगी वहीं उद्योगों के आवश्यकता अनुसार कार्य करने की क्षमता विकसित होगी. इसकी कक्षाएं ऑनलाइन हाेंगी. 


आईआईएम और आईआईटी द्वारा तैयार किए गए पाठ्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया जाएगा जिसमें हर सप्ताह करीब 15 घंटों की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. इस पाठ्यक्रम के माध्यम से कार्य कुशलता में वृद्धि होगी और कौशल उन्नयन होगा. पाठ्यक्रम करने वाले अभ्यार्थियों को आने वाले समय में अच्छे पैकेज की नौकरियां उपलब्ध होगी. 


इसे भी पढ़े :


मध्य प्रदेश: इंदौर में पंचायत चुनावों से पहले 55 देसी पिस्तौल जब्त, अलग अलग जगहों पर होनी थी सप्लाई- पुलिस


MP Weather Update: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में ठंड को लेकर जारी किया येलो अलर्ट, जानें भोपाल, जबलपुर, इंदौर सहित अन्य जिलों का मौसम