Coldwave in MP: मध्य प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं जबलपुर सहित पूरे महाकौशल इलाके में ठंड का कहर जारी है. जबलपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. प्रदेश में सबसे कम तापमान नौगांव में 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. अभी भी पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में है. राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उत्तरी हवाओं के कारण अगले कुछ दिनों में भीषण ठंड का असर बरकरार रहने की संभावना प्रदेश के मौसम कार्यालय द्वारा व्यक्त की गई है.मध्य प्रदेश में यलो अलर्टमौसम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश में ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग द्वारा राज्य के खजुराहो, छतरपुर जिले के नौगांव, सिवनी, उमरिया और ग्वालियर में तेज शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. वहीं रीवा, मंडला, सागर, सतना, भोपाल, दतिया, खंडवा, खारगो और रतलाम के भी शीत लहर के चपेट में रहने की बात कही गई है. मौसम का असर फसलों पर भी पड़ने लगा है. पाला पड़ने से मटर सहित अन्य दलहनी फसलों को नुकसान हो रहा है. जबलपुर के आसपास के इलाकों में फसलों पर ओस बर्फ जैसी जम रही है. मौसम विज्ञानियों ने भी फसलों को पाला से बचाने के लिए पानी चलाने का सुझाव दिया है. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंडबता दें कि पिछले कई दिनों से हिमालय के तराई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, यूपी सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली में भी ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें-

Indore News: शादी का झांसा देकर मेडिकल छात्रा का रेप, ट्रेन से भागकर पहुंची पुलिस के पास

Continues below advertisement

Raipur News: 15 नगरीय निकायों में मतदान खत्म 23 दिसंबर को होगी गिनती, बिरगांव और भिलाई चरौदा में रिकॉर्ड मतदान