IAF Apache Helicopter: मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टेक ऑफ करते समय हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद ये उसे एक खेत में उतारा गया. सूचना के बाद भिंड पुलिस मौके पर पहुंची और एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर को सुरक्षा के घेरे में लिया गया.
भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले के जखमौली गांव के नजदीक सिंध नदी के बीहड़ में एक खेत में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की एहतियातन लैंडिंग की गई है. फिलहाल, अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
एयर फोर्स पायलट सुरक्षितगौरतलब है कि भारतीय वायु सेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर ने मध्य प्रदेश के भिंड में जखनौली गांव के पास सिंध नदी की घाटी में आपातकालीन लैंडिंग की है. ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस मौके पर मौजूद है और एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर यहां भिंड के नयागांव इलाके में उतरा है. प्रशिक्षण मिशन पर मौजूद अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई. पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
पायलट व सैनिक पूरी तरह सुरक्षितबताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के पायलट और सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित हैं. जैसे ही हेलीकॉप्टर खेत में उतरा, आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए. साथ ही प्रशासन की टीम भी व्यवस्थाओं के लिए मौके पर पहुंची. हालांकि, हेलीकॉप्टर में मौजूद सैनिकों और पायलट ने ग्रामीणों से कोई बात नहीं की. इसलिए शुरुआती समय में ये पता नहीं चला कि किस तरह की तकनीकी खराबी आई है.
जानें क्या है अपाचे हेलीकॉप्टर की खासियतवायुसेना का लड़ाकू अपाचे विमान पल भर में दुश्मन के डिफेंस सिस्टम को तबाह कर सकता है. इस हेलीकॉप्टर में कई मिसाइल और ऑटोमेटिक एयर गन लगी हैं. 16 AGM 114 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें भी अपाचे में लगाई गई है, जो हवा से ही दुश्मन के 600 किलोमीटर दूर ठिकानों को भी ध्वस्त कर सकता है.
यह भी पढ़ें: NIA की छापेमारी में बड़ा खुलासा, वकील अहादुल्ला उस्मानी के घर से मिला कारतूसों का जखीरा, अलमारी में ऐसे छुपाया