Holi Special Train News: होली के त्योहार को लोग परिवारजनों के साथ मनाने के लिए अपने-अपने घर जाते हैं, ऐसे में होली के त्योहार पर ट्रेनों में होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. इसी क्रम में जबलपुर से दानापुर के बीच दो-दो ट्रिप के लिए होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया है.


यह स्पेशल रेलगाड़ी पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर स्टेशन से प्रस्थान कर सिहोरा रोड, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होते हुए गंतव्य स्टेशन दानापुर पहुंचेगी.


पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक जबलपुर से दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 मार्च 2024 को जबलपुर से छूटेगी. इसी तरह दानापुर से जबलपुर होली स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से खुलेगी.


इस गाड़ी में  01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.


ये रहेगा टाइम टेबल


होली स्पेशल ट्रेन संख्या 01705 जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन 19 और 26 मार्च 2024 को जबलपुर से 19:45 बजे प्रस्थान कर सिहोरा रोड 20:23 बजे, कटनी 21:20 बजे, मैहर 22:10 बजे, सतना 22:40 बजे अगले दिन प्रयागराज छिवकी 01:55 बजे और 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01706 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी 18:30 बजे, सतना 23:45 बजे, और अगले दिन मैहर 00:23 बजे, कटनी 02:30 बजे, सिहोरा रोड 03:13 बजे और भोर में 04:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: वैभव गहलोत इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, अशोक गहलोत ने दिया बड़ा संकेत