Madhya Pradesh Holi 2024: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने होली त्योहार के मौके पर हुड़दंग करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. इंदौर की सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाना आपको महंगा पड़ सकता है. होली के मौके पर पुलिस ने हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. इसके लिए पुलिस ब्रेथ एनालाइजर और बॉडी वार्म मशीन लेकर चल रही है. हर आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि किसी तरह की कोई लॉ एंड ऑर्डर ख़राब करने की स्थिति ना बने.


पुलिस महकमे में इस बार पहले से ज्यादा तैयारी की गई है और दिन के अलावा रात में भी गहन चेकिंग की जाएगी. दरअसल, इंदौर की आबादी 30 लाख के आसपास है. ऐसे में इंदौर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए सर दर्द की तरह है, लेकिन फिर भी इंदौर पुलिस ने हजारों जवानों को सड़कों पर उतारते हुए उनकी तैनाती कर दी है.


इंदौर में होली पर हुड़दंग पड़ सकता है महंगा


इंदौर में किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर या कानून के उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. पुलिस अफसरों ने इस बारे में पहले ही चेतावनी दे दी है. पुलिस डिप्टी कमिश्नर, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर अरविंद तिवारी ने यातायात प्रबंधन पुलिस के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि होली त्योहार पर बेहतर व्यवस्था करें. माइक अनाउंसमेंट सिस्टम से व्यवस्थित पार्किंग और नियमों के पालन करवाने के निर्देश दिए हैं.


शराब पीकर ड्राइविंग करने पर कड़ी कार्रवाई


इंदौर की सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले गैर जिम्मेदार ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ब्रेथ इनालाइजर का इस्तेमाल कर चेकिंग की जाएगी. अगर कोई शराब पीकर ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जाता है तो उसकी गाड़ी जब्त कर ली जाएगी और उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करने की जाएगी. शराब पीकर ड्राइविंग करना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दंडनीय है. इसमें संबंधित वाहन न केवल जब्त होता है, बल्कि कोर्ट में चालान भी प्रस्तुत किया जाता है, जहां कम से कम जुर्माना 10,000 रुपये है.


ये भी पढ़ें:


ब्लैक मनी को रोकने सतर्क हुआ आयकर विभाग, मध्य प्रदेश में तैनात किए गए 200 अधिकारी