Indore Weather Forecast: मध्य प्रदेश में मॉनसून (Monsoon 2023) अपने शबाब पर है. वहीं इंदौर समेत पूरे मालवांचल में इस समय तेज बारिश का दौर है. इंदौर संभाग के बड़वानी, खरगोन, आलीराजपुर, बुरहानपुर, खंडवा, महू समेत कई इलाकों में काले घने बादल छाए हैं. जमकर बरस भी रहे हैं.मैदानी इलाकों में भी बारिश अच्छी देखने को मिल रही है. वहीं इंदौर के शहरी क्षेत्र में भी बारिश से लोगों की दिनचर्या प्रभावित नजर आ रही है. 


इंदौर में कबसे हो रही है बरसात


इंदौर में शुक्रवार को दोपहर 4 बजे तक मौसम खुशनुमा रहा. लेकिन चार बजे के बाद से ही मौसम अचानक बदला और काली घटाएं छाने लगीं. दोपहर तक खिली धूप के कारण सड़कें भी कुछ हद तक सूखी नजर आ रही थीं लेकिन चार बजे के बाद मौसम बदलते ही शहर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. इंदौर मुख्यतः दो भागों में बंटा है जो पूर्वी और पश्चिमी इंदौर नाम से जाना जाता है. शहर के पश्चिमी इलाकों में जहां रहवासी तेज बारिश का सामना करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचे वहीं पूर्वी क्षेत्र में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई. 


चौबीस घंटे में 38 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में बीते चौबीस घंटों में 38 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन वर्षामय रहने वाले हैं. खासतौर पर इंदौर व आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते अच्छी वर्षा देखने को मिलेगी. इधर बारिश के कारण विजयनगर, रिंग रोड, देवास नाका, जैसे पॉश इलाकों में भी जलजमाव की खबरें हैं. 


मौसम केंद्र के मुताबिक इंदौर जिले में अब तक 15 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, हालांकि अभी बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है. इंदौर में 40 इंच बारिश पूरे सीजन में होती है. जुलाई में ही 25 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. गुरुवार को दिन का तापमान 29.7 डिग्री रहा,जो सामान्य से दो डिग्री कम था, जबकि रात का तापमान 22.7 डिग्री रहा. शहर में हवाएं भी 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं. राजस्थान के उपर सक्रिय सिस्टम के अलावा एक द्रोणिका मध्य प्रदेश के उपर से गुजर रही है. अरब सागर से भी भरपूर नमी आ रही है. इससे लगातार बारिश का दौर मालवा निमाड़ में बना रहेगा. 


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh Election 2023: मीडिया कैंपेन के लिए अमित शाह ने अपने इस खास रणनीतिकार को भेजा भोपाल, ऐसा होगा BJP का चुनाव कैंपेन