MP News: इंदौर में एक शराब दुकान हटवाने के लिए रविवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. मानसिक रोगी चिकित्सालय के सामने बैठकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.बाणगंगा क्षेत्र में किए गए इस प्रदर्शन में महिलाएं हाथों में लाठियां लेकर भी आई थीं. रहवासियों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द यहां से शराब दुकान हटा ली जाए अन्यथा वे आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन करेंगे. रहवासियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में स्थानीय विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे.


क्यों हो रहा है विरोध
दरअसल हर साल शराब के नए ठेके दिए जाते हैं. ऐसे में दुकानदारों और ठेकेदारों के पास स्थानीय विरोध को देखते हुए नई जगह पर जाने का दबाव होता है. ऐसे में इस शराब दुकान को भी शिफ्ट किया गया. इस दुकान को पुरानी जगह से हटाकर नई जगह मानसिक रोगी चिकित्सालय के सामने शिफ्ट कर दिया गया. इसलिए इस शराब दुकान का अब रहवासी विरोध कर रहे हैं. 


विरोध का एक और कारण
शराब दुकान के विरोध के पीछे एक वजह यह भी है कि यहां शराबी आए दिन शराब पीकर विवाद करते हैं. दरअसल मध्य प्रदेश शासन ने अहातों को बंद कर दिया है. इस कारण अब सड़क पर बैठकर ही लोग शराब पी रहे हैं.ऐसे में जबकि ये रहवासी क्षेत्र है और रात में महिलाएं और बच्चियां आती जाती हों तो ऐसे में शराब ने नशे में अपराध के बढ़ने की आशंका अधिक होती है.इसलिए भी विरोध दर्ज करवाया जा रहा है. 


लाठियां लेकर क्यों आईं महिलाएं
हनुमान चालीसा पढ़ते हुए लोगों ने प्रशासन और सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना की.वहीं कुछ महिलाओं के हाथों में लाठियां भी थीं. महिलाएं लाठी लेकर इसलिए आईं थी यदि शराबियों ने अब कोई हरकत की तो उन्हें लाठियों से सबक सिखाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें


MP News: दुबई के शेख को भाया इंदौरी पोहा और जलेबी, बोले अगली बार फिर आउंगा