मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार (22 जुलाई) को बड़ा हादसा हो गया. ग्वालियर में उटीला क्षेत्र के पास स्थित भदावना झील से कांवड़ियों का एक समूह जल भरकर वापस आ रहा था. तभी देर रात में शिवपुरी लिंक रोड पर एक बड़े हादसे का शिकार हो गया.

Continues below advertisement

कांवड़ियों को रौंदते हुए खाई में गिरी कारसड़क पर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक टायर फटने से कांवड़ियों को कुचलते हुए खाई में जाकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में चार कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. यह घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1.00 बजे की है. 

कांवड़ियों ने किया चक्का जामआक्रोश में कांवड़ियों और उनके समर्थकों ने सड़क पर हंगामा कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायल कांवड़ियों को वहां से लाकर जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

Continues below advertisement

पुलिस ने दी यह जानकारीकार की टक्कर से 4 कांवड़ यात्रियों की मौत पर मुख्य पुलिस अधीक्षक हिना खान ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि शीतला माता हाईवे पर एक हादसा हुआ है, जिसमें कुछ कांवड़ यात्री एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई."

13 कांवड़िया हुए थे हादसे का शिकारपुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों के परिवार ने बताया कि कुल 13 लोग थे, जिनमें से 6 लोग घायल हुए और 4 की मौत हो गई. परिवार वालों ने बताया कि एक गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी और उसका टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गई. सड़क किनारे चल रहे कांवड़ यात्रियों से वाहन टकरा गया.

मौके से गाड़ी बरामदपुलिस ने दुर्घटनास्थल से गाड़ी बरामद कर ली है. अब गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. कार मालिक की भी पहचान हो गई है. आगे की उचित कार्रवाई की जा रही है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुखग्वालियर एक्सीडेंट में कांवड़ियों की मौत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है. एक्स हैंडल पर सीएम ने लिखा, "ग्वालियर में सड़क हादसे में पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान चार कांवड़ियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें."

4-4 लाख का मुआवजावहीं, सीएम मोहन यादव ने बताया कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिवारजनों को राज्य शासन द्वारा ₹4-4 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं व्यक्त करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि ईश्वर उन्हें अपार दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें.