MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गुरुवार की सुबह मां के सामने छह वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया. बच्चा स्कूल बस के इंतजार में खड़ा था. दो बदमाशों ने कथित तौर पर मां की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बच्चे को अगवा कर लिया. अपह्रत बच्चा व्यापारी का बेटा है. ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अरविंद सक्सेना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दो लोग मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने महिला की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया.
मिर्च पाउडर डालकर बदमाश बच्चे को मोटरसाइकिल पर लेकर चले गए. बच्चे के पिता चीनी व्यापारी हैं.’’ पुलिस को मुरार इलाके से सुबह करीब आठ बजकर 10 मिनट पर घटना की सूचना मिली. दिनदहाड़े अपहरण की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने अगवा बच्चे की बरामदगी के लए टीम का गठन किया है.
मां के सामने बच्चे का अपहरण
ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने अगवा बच्चे की जानकारी देने वाले को 30 हजार रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि अपहृत बच्चा कारोबारी राहुल गुप्ता का बेटा है. राहुल गुप्ता मुरार इलाके के सी पी कॉलोनी में सपरिवार रहते हैं. पुलिस ने बताया कि गुप्ता की पत्नी हमेशा की तरह बेटे को स्कूल के लिए छोड़ने गई थी. दोनों बस के आने का इंतजार कर रहे थे. दो बदमाश मां की आखों के सामने बच्चे को छीन कर ले गए.
वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
अरविंद सक्सेना ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की करतूत रिकार्ड हो गई है. घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पूछने पर बच्चे के पिता राहुल गुप्ता ने कहा, ‘‘मैं चीनी का थोक व्यापारी हूं. अपहरण की घटना के बाद किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया. हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है और न ही पता है कि घटना के पीछे कौन है.’’ इस बीच, मुरार के व्यापारियों और दुकानदारों ने अपहरण की घटना की निंदा करते हुए व्यापारिक इकाइयां बंद रखीं.
ये भी पढ़ें-
Simhastha 2028: उज्जैन में सड़क चौड़ीकरण का विरोध, लोगों ने मकान पर पोस्टर लगाकर जताई नाराजगी