Gwalior Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक भैंस को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से चार आदिवासी व्यक्तियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे घाटीगांव इलाके में हुई.

Continues below advertisement

घाटीगांव थाने के प्रभारी जीवनलाल माहौर ने कहा कि सहरिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग जड़ी-बूटी इकट्ठा करने के लिए पाई खो गांव के जंगल में गए थे, जब वे कैत गांव लौट रहे थे तो तिलावली चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक एक भैंस को टक्कर से बचाने की कोशिश करने लगा, तभी नियंत्रण खोने की वजह से वाहन पलट गया.

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान फूलवती (45), रामदास (46), अरुण (14) और कस्तूरी बाई (65) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि 15 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें-

एमपी में कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, जवाहर चौक से शुरू होगा आंदोलन, जानें क्या है तैयारी