Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक सरकारी छात्रावास में शनिवार (14 दिसंबर) की रात को एलपीजी सिलेंडर फटने से कम से कम नौ लोग घायल हो गए, जिनमें आठ बच्चे हैं. एक अधिकारी ने आज बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर नैगढ़ी में अनुसूचित जाति के लड़कों के हॉस्टल में बीत रात करीब 11 बजे हुआ.

Continues below advertisement

उन्होंने कहा, इस विस्फोट में आठ बच्चे और एक केयरटेकर घायल हो गए हैं. इस हादसे को लेकर जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा, नैगढ़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा भेज दिया गया. उन्होंने कहा, प्राथमिक जांच में यही लग रहा है कि एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ है. हालांकि, आगे की जांच की जा रही है. अधिकारी ने कहा, घायल लड़कों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है. 

मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में स्टूडेंट राहत फंड और अन्य मदों से छात्रों की मदद की जा रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास भी मामला पहुंच गया है. उनकी ओर से भी कुछ ही देर में आर्थिक मदद का ऐलान किया जा सकता है. मऊगंज एसपी रचना ठाकुर ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि केयरटेकर के कान का पर्दा फट गया है. इस हादसे में एक बच्चे का पैर कट गया है.

Continues below advertisement

मऊगंज एसपी ने किया ये खुलासाउन्होंने बताया कि साथ विद्यार्थियों को मामूली छोटे आई हैं, जबकि एक को गंभीर चोट आई है. मऊगंज एसपी ने बताया कि रात के लगभग 11 बजे केयरटेकर उठा था. इस दौरान उसने हॉस्टल के पास बन रहे चार कमरे में से एक में आग जलते हुए देखी. इसके बाद वह छात्रों के साथ मौके पर पहुंचा, तो सिलेंडर के ऊपर कंबल ढके हुए थे और जैसे ही कंबल हटाए, वैसे ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. 

ये भी पढ़ें: MP में रातापानी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघिन की मौत, सड़क हादसे में गई जान, जांच जारी