Guna Police News: मध्य प्रदेश स्थित गुना (Guna) में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में  मार गिराया है. पुलिस ने बदमाश छोटू उर्फ ज़हीर का एनकाउंटर किया. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी, बाइक से राजस्थान की ओर से भाग रहा था. पुलिस ने जब उसे रोका तो वह फायरिंग करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें जहीर ढेर हो गया .


पुलिस ने आरोपी से पास से पिस्टल भी बरामद की है


धरनौदा-भदोही रोड पर हुए एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपी से पास से पिस्टल भी बरामद की  है. गौरतलब है कि इस मामले में आठ आरोपी हैं. तीन को पुलिस अब तक एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है वहीं दो सलाखों के पीछे हैं और एक आरोपी फरार है. मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए गुना के एसपी ने बताया कि धरनौदा-भदोही रोड पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को ढेर कर दिया है. उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है.


इससे पहले गुना पुलिस ने कहा था , "शिकारी शहजाद के पिता और नौशाद के पिता निसार खान को एक घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. शिकारी शहजाद और नौशाद एक मुठभेड़ के दौरान मारे गए थे." पुलिस ने बताया था कि उन्होंने निसार खान के तीसरे बेटे शराज खान को भी आरोपी नौशाद खान का शरीर छिपाने और पुलिस की इंसास राइफल फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया.


14 मई को तीन पुलिसकर्मियों की शिकारियों ने कर दी थी हत्या


गौरतलब है कि 14 मई को तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद बिधौरिया गांव में तलाशी ली गई थी. इस दौरान नौशाद खान (35) नामक व्यक्ति का शव मिला था जिसके शरीर पर गोली लगने के निशान थे. खान कथित तौर पर पुलिसकर्मियों की जवाबी फायरिंग में मारा गया था. पुलिस ने कहा कि नौशाद खान के परिवार में एक शादी समारोह के लिए शिकारियों ने मांस के लिए काले हिरण का शिकार किया था. तभी पुलिस का एक दल सूचना के बाद मौके पर पहुंचा, जिसके बाद आरोपियों द्वारा गोलीबारी करने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. 


ये भी पढ़ें


Trains Cancelled: गोरखपुर से लखनऊ रूट पर 8 जून तक कैंसिल रहेंगी ये गाड़ियां, यहां देखें लिस्ट


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली सहित तमाम राज्यों में आज Petrol-Diesel की कीमत में मिली राहत या बढ़े दाम? चेक करें नई रेट लिस्ट