Group Captain Varun Singh Last Rites: कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) का अंतिम संस्कार (Last Rites) 17 दिसंबर शुक्रवार को भोपाल (Bhopal) में होगा. कल दोपहर सेना के विमान से पार्थिव शरीर को भोपाल लाया जाएगा. 8 दिसंबर को सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बचाया नहीं जा सका. तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सशस्त्र कर्मियों की मौत हो गई थी.


ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर भारतीय वायुसेना ने जताया दुख


भारतीय वायु सेना ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, "भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हुआ है, जिन्होंने आज सुबह दुर्घटना में घायल होने के कारण दम तोड़ दिया. आईएएफ गंभीर संवेदना व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है." हादसे के एक दिन बाद वरुण को इलाज के लिए बेंगलुरु ले जाया गया था. उन्हें एम्बुलेंस से सुलूर और फिर बेंगलुरु के कमांड अस्पताल ले जाया गया. पूरे समय उनकी हालत बेहद नाजुक बनी रही. ग्रुप कैप्टन को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने असाधारण वीरता के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया था. सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना के वक्त वरुण जनरल रावत के साथ नीलगिरी हिल्स के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में स्टाफ कोर्स के फैकल्टी और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए जा रहे थे. 


UP Government: यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, इतने लाख लोगों को होगा फायदा


Mamata Banerjee ने फिर दिया 'खेला होबे' का नारा, कहा- 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP को हराएंगे