MP News: मध्य प्रदेश की शिल्प कला को विश्व में पहचान मिलने का रास्ता साफ हो गया है. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के स्टोन क्राफ्ट को GI का टैग मिला है. वाणिज्य मंत्रालय के इंडस्ट्री प्रमोशन एडं इंटरनल ट्रेड ने प्रदेश के 6 हस्त शिल्प उत्पादों डिंडौरी की गोंड पेंटिंग, ग्वालियर का कार्पेट, उज्जैन की बाटिक प्रिंट, भेड़ाघाट का स्टोन क्राफ्ट, बालाघाट की वारासिवनी की साड़ी और रीवा के सुंदरजा आम को जीआई टैग दिया है. पहली बार बड़े पैमाने पर एक साथ प्रदेश के हस्त शिल्प उत्पादों को जी आई टैग मिला है. प्रदेश में जीआई टैग प्राप्त हस्त शिल्प उत्पादों की संख्या 19 हो गई है.


मुख्यमंत्री ने सफलता मिलने पर जताई खुशी


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफलता पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "बारीक नक्काशी एवं अद्वितीय शिल्प कला से युक्त जबलपुर के भेड़ाघाट का स्टोन क्राफ्ट दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखता है. स्टोन क्राफ्ट की जीआई टैगिंग हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है. यह कला देश-दुनिया में फैले, हमारे कलाकार सशक्त व समृद्ध हों, इसके लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी." भेड़ाघाट में सॉफ्ट स्टोन पर अलग-अलग नक्काशी करने वाले कारीगर बहुतायत हैं. संगमरमर का नरम पत्थर पर नक्काशी आसानी से होती है.




भेड़ाघाट के स्टोन क्राफ्ट को मिला GI का टैग


भेड़ाघाट के आसपास संगमरमर का नरम पत्थर  पाया जाता है. इलाके में सदियों से पत्थर पर नक्काशी कर छोटी-छोटी मूर्तियां बनाने का काम होता है. कलाकारों की बनाई कलाकृतियों की देश-विदेश में खूब मांग है. पत्थर की मूर्तियां मानो बोलती हुई नजर आती हैं. ज्यादातर मूर्तियां भगवान की होती हैं. इसके अलावा सॉफ्ट स्टोन पर पर्यटक नाम लिखवा कर भी घर ले जाते हैं. छोटे-बडे हाथी के सेट भी पत्थर पर बनाये जाते हैं.




अनुमान के मुताबिक हस्त शिल्प कला की बदौलत एक हजार से ज्यादा कलाकारों को रोजगार मिलता है. वर्तमान में कलाकारों को अभी बहुत कम दाम मिलते हैं. जीआई टैग मिलने के बाद हस्त शिल्प कला की कीमत बढ़ जाएगी. मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक अनुभा श्रीवास्तव के मुताबिक जीआई टैग (जियोग्राफिकल इंडिकेशंस टैग) एक प्रकार का लेवल है, जिसमें किसी प्रॉडक्ट को विशेष भौगोलिक पहचान देने का काम वाणिज्य मंत्रालय करता है.


MP News: खंडवा की अनुभूति ने अमेरिका में बढ़ाया भारत का गौरव, जीता 'मिसेज इंडिया एलीट 2023' का खिताब