Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पति-पत्नी के संबंधों को कलंकित करने वाली खबर सामने आई है. ताजा माममे में पति अपनी ही पत्नी को दूसरे के साथ संबंध बनाने का दबाव डालता था. इसका नतीजा यह निकला कि पत्नी पर वाइफ स्वैपिंग के लिए दबाव डालने वाला पांच सितारा होटल का मैनेजर  अपने कुकर्मों की वजह से जेल पहुंच गया. भोपाल कोर्ट में पेशी के बाद उसे जज ने जेल की हवा खिला दी है. इस मामले में शिकायत के बाद 13 अक्टूबर को भोपाल पुलिस ने केस दर्ज किया था.


भरोस तोड़ने की सजा 
ताजा अपडेट के मुताबिक भोपाल निवासी एक 22 वर्षीय महिला ने अपने पति जो बीकानेर की एक पांच सितारा होटल में मैनेजर है, के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य, दूसरों से सेक्स करने, भरोसा करने के बाद धोखा देने और दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया था. आरोपी मोहम्मद अंबार अपनी पत्नी से अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाता था. साथ ही आरोपी किसी दूसरे से भी संबंध बनाने के लिए दबाव डाला करता था. बार-बार की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की थी. आरोपी बीकानेर से राजधानी भोपाल स्थित कोहेफिजा अपने घर आया था, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 


पैसे के लालच में वाइफ स्वैपिंग का दबाव
महिला थाना पुलिस के मुताबिकक युवती की शादी राजस्थान के बीकानेर में छह माह पहले हुई थी. शादी के बाद से उसे उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे, लेकिन वह सब कुछ सहती रहती थी. ससुराल वालों का इससे भी मन नहीं भरा तो उसकी ननद और सास ने मिलकर उसे काफी प्रताड़ित करने लगे. उससे पचास लाख रुपए का दहेज मांगने लगे. युवती ने अपने मायके वालों को इसके बारे में बताया तो उन्होंने बेटी के ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आयेत. इसके उलट ससुराल वाले नवविवाहिता से मारपीट करने लगे.


अंत में सुसराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उससे कहता था कि उसे रुपये की जरुरत है. इसलिए वाइफ स्वैपिंग भी कर सकते हैं. उस पर दूसरे पुरुषों से संबंध बनाने के दबाव डाला तो उसने इंकार कर दिया. इस पर उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाए और मारपीट की. ससुराल वालों ने इतना टॉर्चर किया कि नवविवाहिता की तबीयत बिगड़ गई और उसके परिजन उसे भोपाल ले आये। 


यह भी पढ़ें :  Gwalior News: महिला ने दिया 4 पैरों वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स ने बताई इस अजूबे की वजह