जबलपुर: दिल्ली के रामलीला मैदान में 19 दिसंबर को किसान गर्जना रैली के लिए भारतीय किसान संघ जोरदार तैयारी कर रहा है.जबलपुर सहित महाकोशल अंचल से दस हजार किसानों के दिल्ली कूच का लक्ष्य है.यहां बता दे कि भारतीय किसान संघ को बीजेपी और आरएसएस से जुड़ा संगठन माना जाता है. यह संगठन मोदी सरकार के खिलाफ ताल ठोंक रहा है. किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर एक बार फिर देश में किसान एकजुट हो रहे हैं.इस बार किसानों की एकजुटता का बीड़ा भारतीय किसान संघ ने उठाया है.अमूमन भारतीय किसान संघ को भारतीय जनता पार्टी का समर्थक संगठन माना जाता है.इस बार भारतीय किसान संघ ने भी कुछ मांगों को लेकर दिल्ली मोर्चे की तैयारी कर ली है.


दिल्ली में कहां प्रदर्शन करेंगे किसान


जबलपुर में भारतीय किसान संघ के सदस्य प्रमोद चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि 19 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर के किसान एकजुट होकर किसान गर्जना रैली निकालेंगे.इसमें देशभर के आए लाखों किसान शामिल होंगे.भारतीय किसान संघ का कहना है कि उनकी सरकार से कुछ चुनिंदा मांगे हैं, जिसमें प्रमुख मांग किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाए.इसके साथ ही कृषि उपकरणों पर जीएसटी पूरी तरह से खत्म हो और किसान सम्मान निधि की राशि में पर्याप्त बढ़ोतरी की जाए.


भारतीय किसान संघ के सदस्य प्रमोद चौधरी का कहना है कि किसान की लागत को कम करना है तो कृषि उपकरणों में जीएसटी को खत्म करना होगा.वहीं किसानों को सम्मान निधि भी सम्मानजनक मिलना चाहिए.संघ के राघवेंद्र पटेल ने कहा है कि अगर सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करेगी तो आने वाले दिनों में किसान उग्र आंदोलन करेंगे.19 दिसंबर को किसान गर्जना रैली में शामिल होने के लिए पूरे महाकौशल क्षेत्र से करीब 10 हजार किसान दिल्ली कूच करेंगे.


ये भी पढ़ें


Viral Video: बिना बुलाए शादी में खाना खाने गया MBA छात्र, पकड़े जाने पर करना पड़ा यह काम