भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Ex CM Uma Bharti) बीते कुछ दिनों से शराबबंदी (liquor Ban) को लेकर अपने बयानों और क्रिया कलापों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. अब वो ओरछा में शराब की एक दुकान पर गोबर फेंककर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीटर (Twitter) पर दी है. उन्होंने इसे राजनीतिक नहीं सामाजिक अभियान बताया है. उनका कहना है कि राम की नगरी में शराब की दुकान( liquor Shop) कलंक के समान है.


उमा भारती ने क्या कहा है


उमा भारती जब ओरछा दौरे पर जा रही थीं तो ओरछा के शुरू में ही स्थित शराब दुकान पर पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ दुकान के ऊपर गोबर फेंका.  उन्होंने कहा कि रामराजा की पवित्र नगरी में इस शराब दुकान का होना किसी कलंक के समान है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मुझे जानकारी हुई कि झांसी से ओरछा की तरफ आते हुए ओरछा के प्रमुख द्वार पर ही देशी-विदेशी शराब की बहुत बड़ी दुकान है. मैंने इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार रखने वाले सभी लोगों को तुरंत ही सूचना दे दी थी कि यह अनैतिक और अधर्म है.''




रामनवमी पर भी खुली हुई थी दुकान?


उन्होंने लिखा, ''मुझे आज तो एक और दुखद जानकारी हुई कि अयोध्या के बराबर पावन मानी जाने वाली ओरछा नगरी में जब रामनवमी पर दीपोत्सव हुआ. पांच लाख दिये जले, मुख्यमंत्री जी थे तथा मैं भी थी. तब भी यह शराब की दुकान उस पावन दिन पर भी खुली हुई थी. आज जब मैंने कुछ लोगों से पूछा कि यह आपकी कैसी रामभक्ति है जिसमें राम नगरी के दरवाजे पर ही आते-जाते पर्यटकों को शराब पीने का आव्हान किया जा रहा है तो मुझे जो जानकारी मिली वह दुखद है. हमारी विचारधारा से जुड़े हुए सभी संगठन के लोगों ने यहां इस दुकान को बंद करने के लिए धरने-प्रदर्शन किए हैं फिर भी दुकान खुल गई. रामनवमी पर भी खुली हुई थी. आज भी खुली हुई है. मुझे अपने आप पर शर्म आ रही है. इसलिए पवित्र गौशाला की गाय का थोड़ा सा गोबर मैंने शराब की दुकान पर छिड़क दिया है. अब मैं कल भोपाल पहुंचकर इस विषय पर आप सब से संपर्क करूंगी.''


सामाजिक अभियान बताया


बीजेपी की इस वरिष्ठ नेता ने लिखा है,''शराबबंदी राजनीतिक नहीं सामाजिक अभियान है. समाज की शक्ति और एकता से ही इसका समाधान होगा. किंतु ओरछा के दरवाजे पर रामराजा सरकार के दर्शन के लिए आते और जाते हुए यह शराब की दुकान हमारी रामभक्ति को चुनौती दे रही है. सरकार को ज्ञापन दिए तथा प्रशासन से भी इस दुकान को हटाने हेतु बार-बार गुहार लगाई. क्योंकि यह इस पावन नगरी के माथे पर ही बड़ा कलंक है. हर तरह से नियम विरुद्ध इस दुकान के विरोध में अब लोगों की कोई भी प्रतिक्रिया अपराध नहीं कहीं जाएगी क्योंकि यहां पर दुकान खोलना ही महा अपराध है.''


उमा भारती के इस कदम पर शुरू हुई राजनीति


उमा भारती के इस कदम पर बीजेपी की प्रदेश ईकाई की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं ने चुटकी लेते हुए शिवराज सिंह चौहान की सरकार को घेरा है. उमा भारती के ओरछा दौरे पर हुई घटना ने नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश की राजनीति को गरमाने का एक नया अवसर दे दिया है.


यह भी पढ़ें


Indore News: अपने पिता को जेल से जमानत दिलाने के लिये बेटे ने उठाया ऐसा कदम, अब पुलिस कर रही तलाश


MP Corona Update: मध्य प्रदेश के 27 जिलों में नहीं हैं कोरोना के केस, बीते 24 घंटे में आए 37 नए मामले, भोपाल में हुई 1 मौत