Pathan Movie Reviews:  फिल्म पठान देखकर आए दर्शकों ने बड़ा खुलासा किया है. दर्शकों ने इस बात को स्पष्ट किया है कि फिल्म में जिस विवादित सीन को लेकर विरोध किया जा रहा था, वह फिल्म में कहीं भी नजर नहीं आया. अभी तक फिल्म में भगवा रंग के अपमान को लेकर हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा था. इसके अलावा इस सीन को हटाने की भी मांग की जा रही थी.


फिल्म पठान का पहला शो खत्म हो गया है. वहीं फिल्म देखकर आए दर्शकों ने फिल्म की तारीफ की. साथ इस बात का भी खुलासा किया है कि फिल्म में कोई विवादित सीन उन्हें दिखाई नहीं दिया. जिस भगवा रंग को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था, वह फिल्म में दिखाई नहीं दिया. फिल्म देख कर आए सिद्धार्थ ने कहा कि फिल्म में विवाद जैसा अब कुछ भी नहीं बचा है. हालांकि उन्होंने फिल्म को पूरी तरह काल्पनिक बताया है. वहीं पहला शो देख कर आई राधिका सिंह ने बताया कि फिल्म मनोरंजन से भरी हुई है. मगर आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर वाह कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाती है? यह वक्त बताएगा. 


दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया
फिल्म पठान को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक अन्य दर्शक ऋषभ ने बताया कि फिल्म केवल काल्पनिक है. उसमें वास्तविकता जैसा कुछ भी नहीं बताया गया है. फिल्म में हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जबकि पूरी फिल्म की कहानी इधर-उधर घूमती हुई नजर आई. यह फिल्म वास्तविकता से काफी दूर-दूर तक जुड़ी हुई नहीं है.


जहां विरोध नहीं, वहां भी बल तैनात
फिल्म पठान के  पहले शो के दौरान किसी भी शहर से कोई विरोध सामने नहीं आया है. वहीं धार्मिक नगरी उज्जैन में भी फिलहाल हिंदूवादी संगठनों द्वारा कोई भी विरोध प्रदर्शन किए जाने की खबर नहीं है. बावजूद इसके सिनेमाघरों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है. कई पुलिसकर्मियों ने समय का लाभ उठाते हुए फिल्म भी देखी. ऐसे पुलिसकर्मियों का कहना था कि टॉकीज के अंदर भी कोई गड़बड़ी ना हो इसलिए 1-2 जवानों को अंदर बिठाया जा रहा है.


Pathaan: उज्जैन में फिल्म 'पठान' बिना पोस्टर के शुरू, हिंदूवादी संगठन आज विरोध में निकालेगें धार्मिक यात्रा