Digvijaya Singh and Shivraj Singh Chouhan News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की नौ संसदीय सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह 7.00 बजे वोटिंग हो रही है. तेज धूप से बचने के लिए लोग सुबह छह बजे से मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए तो इधर प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने मतदान से पहले मां नर्मदा की पूजा अर्चना की है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नर्मदा नदी में पवित्र स्नान किया तो वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी गृह ग्राम जैत पहुंचे और मतदान से पहले नर्मदा जी की पूजा अर्चना की. 


पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सीहोर जिले के आंवलीघाट पहुंचे. इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि मैं शुरू से ही नर्मदा जी का भक्त रहा हूं. मुझे यह अनुभूति हुई कि मुझे यहां आकर स्नान करना चाहिए तो मैं आया हूं. पूजा अर्चना की और पवित्र स्नान भी किया. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने पक्ष का मतदान खुशी-खुशी करें. प्रभु से यही प्रार्थना है कि अच्छे लोग विजयी हो. बगैर किसी दिक्कत परेशानी के निर्भिक रूप से मतदान की प्रक्रिया पूरी हो. पूर्व सीएम दिग्विजय से अपनी जीत के सवाल पर कहा कि जीत के लिए हर व्यक्ति पूरी कोशिश करता है. 


गृहग्राम जैत पहुंचे शिवराज
इधर विदिशा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी व प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी वोट डालने के लिए सीहोर जिले स्थित अपने गृह ग्राम जैत पहुंचे. सपरिवार जैत पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले नर्मदा नदी में पवित्र स्नान किया, इसके बाद पूजा अर्चना की, जिसके बाद वे परिवार सहित वोट डालने के लिए पहुंचे. मालूम हो कि बुदनी विधानसभा के अंतर्गत जैत ग्राम विदिशा संसदीय सीट का हिस्सा हैं. विदिशा संसदीय सीट से ही शिवराज सिंह चौहान प्रत्याशी हैं. 


इन सीटों पर इनके बीच मुकाबला
बता दें प्रदेश की 9 संसदीय सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है. मुरैना संसदीय सीट से बीजेपी के शिवमंगल सिंह तोमर तो कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार उम्मीदवार है. इसी तरह भिंड सीट से बीजेपी से संध्या राय-कांग्रेस से फूलसिंह बरेया, गुना सीट से बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया-कांग्रेस से यादवेंद्र राव देशराज सिंह, ग्वालियर सीट से बीजेपी से भारत सिंह कुशवाह-कांग्रेस से प्रवीण पाठक, राजगढ़ सीट से बीजेपी से रोडमल नागर-कांग्रेस से दिग्विजय सिंह, सागर सीट से बीजेपी से लता वानखेड़े-कांग्रेस से चंद्रभूषण सिंह बुंदेला, भोपाल सीट से बीजेपी से आलोक शर्मा-कांग्रेस से अरुण श्रीवास्तव, विदिशा सीट से बीजेपी से शिवराज सिंह चौहान-कांग्रेस से प्रतापभानु शर्मा और बैतूल संसदीय सीट से बीजेपी से डीडी उइके-कांग्रेस से रामू टेकाम मैदान में है.


यह भी पढ़ें: दो पूर्व मुख्यमंत्रियों और एक केंद्रीय मंत्री की साख दांव पर, एमपी में तीसरे चरण का चुनाव दिलचस्प