Digvijaya Singh on Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. अभी तक मतदाताओं में भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है और सुबह 7.00 बजे से ही मतदान केंद्रों में लंबी कतारें लगी हैं. इस चरण में तीन वीआईपी सीटें भी शामिल हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की राजगढ़ भी शामिल है. इसी बीच मतदान से पहले दिग्विजय सिंह ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की और ईवीएम को लेकर बड़ा बयान दिया.  


यह पूछे जाने पर कि दिग्विजय सिंह हमेशा कहते हैं कि इस बार उनकी लड़ाई दो फ्रंट पर है- बीजेपी से भी और ईवीएम से भी. इस पर दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया कि वह आज भी यही कहते हैं. उन्हें ईवीएम पर न पहले भरोसा था और न आज है.


राजगढ़ की जनता से दिग्विजय सिंह को उम्मीदें
वहीं, जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया कि उन्हें इस बार राजगढ़ की जनता से क्या उम्मीद है? इस पर राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने बताया कि उन्हें इस बार कांग्रेस की जीत की काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा, "मुझे इस बार जनता से काफी उम्मीद है और कांग्रेस के जीतने की संभावनाएं भी ज्यादा हैं. हमें पूरा भरोसा है कि बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी और पीएम मोदी के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी है और दोनों जुड़ गई हैं, जिससे इस बार नतीजे अलग आ सकते हैं."


लोकसभा चुनाव में जनता किस मुद्दे पर करेगी वोट?
इस बार का लोकसभा चुनाव मुद्दों पर होगा आ पीएम मोदी के चेहरे पर ही वोट दिया जाएगा? इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह मोदी का 2014 या 2019 का मॉडल नहीं है, बल्कि इस बार 2024 का मॉडल है. जनता जरूरतों को देखते हुए वोट करेगी. 


नर्मदा नदी में स्नान को लेकर बोले दिग्विजय सिंह
बता दें कि मतदान शुरू होने से पहले मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने तड़के नर्मदा नदी में स्नान किया और पूजा-अर्चना की. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें जो अनुभूती होती है, उसके हिसाब से काम करते हैं. इस बार भी अनुभूति हुई तो वे नर्मदा की पूजा करने के लिए चले गए. 


दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने जताया भरोसा
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने कहा कि राजगढ़ में कांग्रेस की जीत 100 फीसदी कंफर्म है. सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का सुबह से फोन आ रहा है, सभी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. अमृता सिंह का कहना है, "कार्यकर्ता इतने जोश में हैं कि मुझे लगता है वही पार्टी को जीत दिला देंगे, हमें जाने की भी जरूरत नहीं."


यह भी पढ़ें: MP में तीसरे चरण के मतदान का पहला आंकड़ा आया सामने, दिग्विजय सिंह और सिंधिया की सीट पर इतनी हुई वोटिंग