Digital GPS Clock in Jabalpur: देश के लगभग हर रेलवे स्टेशन पर आपको डिजिटल क्लॉक लगी जरूर मिल जाएगी.जरा गौर करिये कि आप भी उसे बार-बार देख कर अपनी ट्रेन के आने का समय जरूर चेक करते हो,लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये कोई साधारण क्लॉक नहीं है.अब स्टेशनों में लगने वाली डिजिटल क्लॉक जीपीएस के माध्यम से सीधे सेटेलाइट से जुड़ी है,जो रेल परिचालन में समयबद्धता को सुनिश्चित कर रही है.पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के 85 स्टेशनों में ऐसी डिजिटल क्लॉक लगाई गई है.


मेक इन इंडिया के तहत लगे डिजिटल जीपीएस क्लॉक


भारतीय रेल के पश्चिम मध्य रेल (WCR) ने मेक इन इंडिया के तहत यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार करते हुए डिजिटल इंडिया की ओर सार्थक कदम बढ़ाया है.सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक डिजिटल युग में समय की महत्वत्ता बहुत बढ़ गई है. भारत में ज्यादातर लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन उपलब्ध है,जिससे वह हमेशा रेलवे संबंधित जानकारी से रीयल टाइम अपडेट रहना चाहता है. इसी श्रंखला में रेलवे भी दूरदर्शिता से कार्य करते हुए इसे और अत्याधुनिक तकनीक से लैस कर रहा है.


85 स्टेशनों पर लगे डिजिटल जीपीएस क्लॉक


वर्तमान समय में रेलवे में समय के लिए डिजिटल जीपीएस क्लॉक का ही प्रयोग किया जा रहा है. इसी कड़ी में हाल ही में कटनी रेलवे स्टेशन पर 6 डिजिटल जीपीएस क्लॉक स्थापित किये गये है.अब WCR में कुल 85 स्टेशनों पर डिजिटल जीपीएस क्लॉक उपलब्ध है. इन डिजिटल जीपीएस क्लॉक में कई विशेषताएं हैं, जिसमें यात्रियों को समय की सही/सटीक जानकारी प्राप्त होती है.


डिजिटल क्लॉक जीपीएस सिस्टम की खासियत
* यह डिजिटल क्लॉक जीपीएस सिस्टम को सेटेलाइट के साथ सिंक्रनाइज करके समय को 24 घंटे अपडेट रखता है.
* यह जीपीएस क्लॉक सिस्टम से इंटरनेट डिसप्ले के साथ समय कोड टाइम जोन से समायोजित रखता है.
* ये डिजिटल डिस्पले काफी मजबूत रहते हैं. इसका कैबिनेट एलुमिनियम का बना होता है.
* इसमें सेटेलाइट संचार नेटवर्क प्रणाली को रेलवे नेटवर्क साथ बेहतर सिंक्रनाइज किया गया है.
* प्रत्येक जीपीएस क्लॉक सेटेलाइट सिगनल के माध्यम से समय का सही डाटा उपलब्ध कराने उपयोगी साबित होगा.
* प्रत्येक जीपीएस रिसीवर सिग्नल के माध्यम से रिकॉर्ड करते हुए उसे सिंक्रनाइज करते हैं


यह भी पढ़ें:


Jharkhand: गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार, सीएम सोरेन ने कही बड़ी बात


UP Jeevan Pramaan Patra: पेंशन धारकों के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा करने का एक और मौका, अब 31 दिसम्बर तक कर सकते हैं जमा