बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब नए अंदाज में नजर आएंगे. वो जल्द ही भजन गाते हुए सिंगर के रूप में दिखेंगे. उनका भक्ति गाना जल्द ही आने वाला है. सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री प्रोफेशनल तरीके से भक्ति गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के बोल हैं 'भक्तों का दुख सह नहीं पाते व्याकुल हो जाते हैं, सच्चे मन से श्रद्धा से जब भक्त बुलाते हैं गोविंद चले आते हैं, गोपाल चले आते हैं...'

बाबा बागेश्वर की ओर से भक्ति गाना गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान वहां पर भोजपुरी गायक और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अपनी पत्नी सुरभि तिवारी के साथ दिखते हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बेहद ही मीठे अंदाज में सुरों के साथ भक्ति गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. 

गुरु पूर्णिमा पर धीरेंद्र शास्त्री की खास अपील

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरु पूर्णिमा को लेकर लोगों से खास अपील की थी. उन्होंने अपने भक्तों और समर्थकों से कहा कि इस बार भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था में दिक्कतों को देखते हुए गुरु पूर्णिमा के मौके पर चरण पादुका का पूजन अपने-अपने घरों में करें. उनका मानना था कि इससे कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी.

धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में की 3 देशों की यात्रा

पिछले महीने जून में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी तीन देशों की यात्रा के तहत फिजी पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कथा की थी. उसके बाद बाबा का कार्यक्रम फिजी में भी आयोजित किया गया. उन्होंने यहां तीन दिवसीय हनुमंत कथा का पाठ किया, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में फिजी भारतीय समुदाय के लोगों ने शिरकत की. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को संबोधित किया. 

फिजी के नाडी शहर में उन्होंने तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में उनके भक्त और समर्थक पहुंचे. बाबा ने फिजी के ऐतिहासिक नाग मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. फिजी की राजधानी सूबा में भी उन्होंने प्रवचन देते हुए अपने भक्तों से मुलाकात की.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का हिंदू क्राति अभियान

गौरतलब है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू क्रांति अभियान चला रहे हैं. वो अक्सर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात करते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि वो देश के हिंदुओं को जगाने आए हैं. उन्होंने कहा, ''हमारी कोई निजी लड़ाई नहीं है, हम इस दुनिया में रहने वाले 150 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहे हैं.''