मध्य प्रदेश के धार जिले के नालछा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां तेज रफ्तार शराब से भरी स्कॉर्पियो ने बोलेरो से टक्कर मारने के बाद घर में घुसकर 90 वर्ष की बुजुर्ग महिला को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे के बाद गांव में भारी आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने पुलिस और आबकारी विभाग की मौजूदगी में शराब भरे वाहन पर कब्जा कर लिया. पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है.

यह घटना धार जिले के बागड़ी-दिगठाण मार्ग पर ग्राम सगड़ी की है. तभी गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शराब से भरी एक स्कॉर्पियो, सामने से आ रही बोलेरो से भिड़ गई और बेकाबू होकर सड़क किनारे एक मकान में जा घुसी. तभी घर के आंगन में बैठी महिला कमलाबाई इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं.

सैकड़ों की संख्या में जुटे लोग

आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए धार जिला अस्पताल पहुंचाया. इस पूरे हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया. इस के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. इस मौके पर पहुंची पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों के सामने ही ग्रामीणों ने उक्त स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि यह शराब भरा वाहन पहले भी कई गांवों से तेज रफ्तार में निकलते हुए लोगों को टक्कर मारता आया था. हादसे से गुस्साए लोगों ने शराब से लदी स्कॉर्पियो को गांव के भीतर ले जाकर लॉक कर दिया.

इस दौरान घायल महिला के बेटे ने सड़क पर ही आबकारी वाहन को रोक दिया और कहा कि जब तक उसकी मां को उचित इलाज नहीं मिलेगा, तब तक वाहन को नहीं जाने देंगे.

'गांव में रोज तेजी से निकलते हैं शराब के वाहन'

जब पुलिस और आबकारी विभाग ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बढ़ते आक्रोश के चलते वे बेबस नजर आए. अंततः ग्रामीणों ने वाहन को जब्त कर लिया और उसे खुद अपने कब्जे में रख लिया. हमारे गांव में रोज शराब के वाहन तेजी से निकलते हैं, आज एक ने हमारी 90 साल की दादी को टक्कर मार दी.

फिलहाल, पुलिस और आबकारी विभाग मामले की जांच की बात कह रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों में कार्रवाई को लेकर गहरा असंतोष है. अगर आबकारी विभाग शराब तस्करी को लेकर सजग होता, तो आज ये दर्दनाक हादसा न होता.