Dewas News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) पुलिस ने एक शख्स की चोरी हुई बिल्ली को महज कुछ घंटों के भीतर ढूंढ निकाला और उस शक्स के हवाले कर दिया. इसके बाद से ही लोग इस काम के लिए पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले की शिकायत करने शिकायतकर्ता के साथ उनके बच्चे भी आए थे.


बच्चों की भावनाओं को देखते हुए पुलिस ने इस पर तुरंत एक्शन लिया और कुछ ही घंटो में बिल्ली को चोरी करने वाले शक्स तक पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने उनसे बिल्ली बरामद कर शिकायतकर्ता को सौंप दी. दरअसल ये पूरा मामला देवास के तीन बत्ती इलाके का है. यहां सोमवाार दोपहर को तनवीर शेख नाम के शख्स के घर से बिल्ली गायब हो गई. इसकी खबर जब उनके बच्चों को लगी तो उन्होंने खाना- पीना छोड़कर बैठ गए.


अच्छी लगी इसलिए ले गए बिल्ली
इसके बाद मंगलवार को तनवीर अपने बच्चों को साथ लेकर बिल्ली के चोरी होने की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे. तनवीर शेख ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी से गुजारिश की कि वो उनकी बिल्ली को ढूंढ दें.  इस शिकायत के कुछ ही घंटो बाद पुलिस ने उस बिल्ली को ढूंढ निकाला. सके बाद पुलिस ने जब आरोपियों से बिल्ली को चोरी करने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि उन्हें वो बिल्ली अच्छी लगी इसलिए वो उसे उठाकर लेकर चले गए.


वहीं इस मामले में सिटी कोतवाली टीआई दिपक सिंह ने बताया कि तीन बत्ती इलाके के रहने वाले तनवीर शेख ने अपनी पालतू बिल्ली के गुम जाने की शिकायत पुलिस में की थी. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर को काम पर लगाया. मुखबिर ने पुलिस को सुचना दी कि एक्टिवा में सवार दो लड़कों ने घर के सामने से बिल्ली को चुराया है. वो दोनों नई आबादी में रहते हैं. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और बिल्ली को बरामद कर लिया. वहीं दूसरी ओर शिकायककर्ता तनवीर शेख ने इन बिल्ली चोरों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. 


Sidhi Viral Video: शिवराज ने किया डैमेज कंट्रोल! आदिवासी युवक के पैर धोकर मांगी माफी, पेशाब करने वाले कार्यकर्ता पर लगाया NSA