Dewas: आमतौर पर लोगों को यह शिकायत रहती है कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करती है लेकिन देवास में एक अलग ही मामला सामने आया. यहां पर पुलिस ने 10 लाख रुपए कीमत के 54 मोबाइल असली मालिकों तक पहुंचाए. इन मोबाइलों की गुम होने की शिकायत पिछले कुछ समय में देवास पुलिस को मिली थी. 


देवास पुलिस ने किया शानदार काम
वर्तमान समय में मोबाइल हर वर्ग और प्रत्येक व्यवसाय के लिए आवश्यक हो गया है. जब मोबाइल गुम होता है तो मोबाइलधारक को हैंडसेट से ज्यादा डाटा की चिंता सताने लग जाती है. इसके अलावा नया सिम कार्ड जारी करवाना और फिर से सारे नंबरों को रिकवर करना बेहद मुश्किल काम होता है. इतना ही नहीं जब मोबाइल गुम होने पर पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाने जाया जाता है तो वहां भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, मगर देवास पुलिस की एक अलग ही झलक देखने को मिली है.


 देवास एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार लोगों की ओर से शिकायत मिल रही थी कि उनके मोबाइल गुम हो गए हैं. ऐसे लोगों के मामले साइबर सेल को सौपे गए और मोबाइल का पता लगाया गया. एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि 54 लोगों के मोबाइल ढूंढकर असली मालिकों तक पहुंचा दिए गए है.  पुलिस कंट्रोल रूम पर सभी को एकत्रित कर मोबाइल का वितरण किया गया. सभी मोबाइल की कीमत ₹10 लाख आंकी जा रही है. जब लोगों को उनके मोबाइल वापस मिले तो उनके चेहरे चमक उठे. लोगों ने पुलिस को धन्यवाद भी दिया. 


मोबाइल चोरी हो जाए तो क्या करें ?
यदि आपका मोबाइल गुम या चोरी हो जाए तो सबसे पहले एक आवेदन तैयार कर संबंधित पुलिस थाने को सूचना दें. इसके बाद मोबाइल का नया सिम कार्ड बनाने की प्रोसेस शुरू करें. हेल्पलाइन नंबर के जरिए मोबाइल का पुराना सिम कार्ड बंद करवा दें. जब पुलिस थाने में शिकायत की जाती है तो ओरिजिनल बिल देना बेहद जरूरी है. आमतौर पर चोरी के मामले में भी पुलिस "चोरी" शब्द का उपयोग करते हुए लिखा गया आवेदन स्वीकार नहीं करती है. पुलिस द्वारा मोबाइल "गुम" होने के संदर्भ में लिखे गए आवेदन को स्वीकार किया जाता है. इसके अलावा कुछ पुलिस थानों में मोबाइल गुम होने के संबंध में शपथपत्र भी मांगा जाता है. 


यह भी पढ़ें:


MP News: मुर्गी ने खाना जूठा किया तो लड़ पड़ी देवरानी-जेठानी, देवर और उसकी पत्नी ने खाया जहर


Indore में हुआ दर्दनाक हादसा, आग की चपेट में आने से हुई बच्चियों की मौत...परिवार में पसरा मातम