Dewas Mass Suicide: मध्य प्रदेश के देवास में मास सुसाइड का एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक ही परिार के चार लोगों ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. माता-पिता और 23 साल की बेटी की मौत हो गई है, जबकि छोटी बेटी की हालत गंभीर है. उसका इंदौर में इलाज चल रहा है. सुसाइड के पीछे क्या वजह रही, अभी तक यह पता नहीं चला है. 

मामला थाना क्षेत्र के धोबगट्टा गांव का है. इसकी सूचना मिलते ही देवास पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में जो पता चला है उसके अनुसार, पति राधेश्याम (50 साल), पत्नी रंगूबाई (48 साल) और बेटी आशा बाई (23 साल) की मौत हो गई है. वहीं, 15 वर्षीय बेटी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी पारिवारिक कलह के चलते चारों ने यह कदम उठाया होगा. 

तीनों शवों का होगा पोस्टमार्टमइंदौर थाना खुड़ेल के अनुसार, 21 जून की रात करीब 10:30 बजे राधेश्याम और उसके परिवार ने कीटनाशक पी लिया. 22 जून की रात 1:05 पर राधेश्याम की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद 23 जून की दोपहर 3 बजे के करीब रंगू बाई की मौत हो गई. इसके कुछ देर बाद बेटी आशा बाई ने भी दम तोड़ दिया. अभी दोनों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. आज दोनों शवों का पीएम किया जाएगा, जिसके बाद रिपोर्ट आएगी. 

इस वजह से आत्महत्या की आशंकाएक ओर यह आशंका भी जताई जा रही है कि मृतक राधेश्याम के बेटे पप्पू का किसी लड़की से अफेयर चल रहा था. इसके वह कहीं चला गया था. लड़की के घरवाले उसकी तलाश में जुटे हुए थे. जब पप्पू नहीं मिला तो लड़की के घरवालों ने राधेश्याम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिससे वह काफी परेशान चल रहे थे.

आशंका है कि इन सब चीजों से परेशान होकर राधेश्याम ने अपनी पत्नी और बेटियों के साथ जहर खाकर सुसाइड कर लिया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है.