Sehore News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि तीसरी लहर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. इसको देखते मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 11बजे से सुबह 5 बजे तक लगा दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले भर के प्रभारी मंत्री ,कलेक्टर, एसपी, क्राइसिस मैनेजमेंट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए निर्देश दिए हैं.


वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने बिना मास्क घूमने वालों पर सौ रु अर्थदंड के आदेश जारी कर सभी एसडीएमओ को सख्त कार्रवाई करने को कहा है वही राजस्व ,पुलिस,नगरपालिका परिषद के सभी कर्मचारी को अफसरों ने निर्देश दिए हैं. कोई भी सार्वजनिक जगह पर घूमे तो उन पर ₹100 का बिना मास्क का अर्थदंड का जुर्माना करें.


छिपानेर में लगा है भव्य मेला
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, इंदौर ग्रामीण प्रभारी रघुनाथ भाटी के गांव से लगे प्रभावित क्षेत्र छिपानेर में भव्य मेला लगा है जो 1 सप्ताह तक चलेगा. उस मेले में मिठाई खिलौने की दुकाने और सर्कस लगा हुआ है. एक तरफ सरकार का कहना मेला नहीं लगेगा लेकिन दूसरी तरफ सीएम के गृह विधानसभा बुधनी के छिपानेर में भव्य मेला भर है धूनी वाले दादा जी के स्थान पर जहाँ लोग बिना मास्क सोशल डिस्टेंसिंग के दिखाई दे रहे हैं. सरकार भले ही तमाम वादे दावे कर रही हो कि हमने नाइट कर्फ्यू लगाकर होटल ,जिम ,शादी समारोह ग्यारह बजे तक रहे. लेकिन दिन में ना ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का कोई भी उपयोग नहीं कर रहा है. वहीं अधिकारी ने कहा कि आज खुद में जाकर निरीक्षण कर लूंगा जो बिना मास्क के मिले उन पर कार्रवाई की जाएगी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: रायगढ़ के एक ही स्कूल में 13 छात्रों के कोरोना संक्रमण से दहशत, प्रशासन अलर्ट


Bomb in Bastar: धनोरा के कच्ची सड़क पर 2 टिफिन बम बरामद, जवानों को नुकसान पहुंचाने की थी साजिश