इंदौर: शहर में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत की खबर है. काफी लंबे अंतराल के बाद जिले में कोरोना से कोई मौत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने 80 साल की इस महिला की मौत के पीछे पहले की बिमारियों को वजह बताया है. इस महिला को कोरोना के टीकों को दोनों डोज लग चुकी थी. महिला ने अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे ही दिन ही दम तोड़ दिया.


मध्य प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट रहे इंदौर में तीसरी लहर के बाद से ही कोरोना की तीव्रता काफी काम हो गई थी. वहीं रोजाना आने वाले चंद केसों के साथ ही मरीजों की संख्या में फिलहाल डरने वाली बात नहीं थी. पिछले कई महीनों से शहर में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन में कोरोना के संक्रमण के 5 नए मामले सामने आने की बात कही गई थी. इसमें कोरोना से एक महिला की मौत होने की भी पुष्टि की गई थी. इस मौत के बाद इंदौर जिले में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1462 हो गई है. 


शहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया का कहना है कि महिला शुगर और ब्लड प्रेशर से पीड़ित थी. उसे एक दिन पहले ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. भर्ती होने के एक दिन बाद ही उस महिला की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें


MP CORONA Update: धीरे-धीरे गांवों में पांव पसार रहा है कोरोना, इन दो जिलों में हैं सबसे अधिक एक्टिव केस


MP News : विदेशों में भी धूम मचा रहा है बड़वानी का केला, लंबाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप