Covid-19 Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश स्थित इंदौर से जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल्स में से एक हजार की रिपोर्ट दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने दो महीने बाद सोमवार को सौंपी है. इन रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि इंदौर में कोविड के डेल्टा, डेल्टा प्लस और नए वैरिएंट BA.2 के मामले पाए गए थे.


उधर इंदौर में सोमवार को इंदौर में 1,197 नए मामले पाए गए और भोपाल में 1757 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये दोनों जिले प्रदेश में कोविड सेसबसे अधिक प्रभावित हैं. इस समयावधि में भोपाल में दो लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही ग्वालियर में 162, सागर में 115 और रतलाम में 119 नए मामले दर्ज किए गए. ग्वालियर में बीते 24 घंटे में 1 शख्स की मौत भी हो गई. 


उधर, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना की रफ्तार नियंत्रण में आ रही है.


24 घंटे में आए 8,062 नए केस
पूरे प्रदेश की बात करें तो सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8 हजार 62 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 67 हजार 501 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है.


राज्य में अब तक कुल 10हजार 618 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. राज्य में फिलहाल 60 हजार 609 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 10 हजार 748 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 8,96,274 लोग मात दे चुके हैं.


मध्यप्रदेश में आज से खुले स्कूल
उधर सरकार ने सोमवार को निर्णय लिया कि प्रदेश में एक फरवरी से स्कूल फिर से खोले जायेंगे और पहली से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में पहली से 12वीं तक सभी स्कूल और छात्रावास 14 से 31 जनवरी तक बंद किये थे.


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था- 'स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि एक फरवरी, 2022 से स्कूल पुनः खोले जायेंगे. पहली से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी.’ उन्होंने कहा  था, ‘आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे.’


MP News: जानिए- देश में यूपी के बाद सबसे ज्यादा आईएएस अफसरों की संख्या किस राज्य में है?


MP News: मध्य प्रदेश में सीधी भर्ती में 73 प्रतिशत आरक्षण, जानिए किस वर्ग को कितना मिलेगा आरक्षण