Coronavirus Cases in Indore: देश में एक बार फिर कोरोना की दस्तक से डर का माहौल है. मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर से खबर आ रही है कि यहां पति-पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जैसे ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, दंपत्ति को तुरंत आइसोलेशन में भेज दिया गया. दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया था. 


फिलहाल देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. इसके अलावा संदिग्ध मरीजों पर भी नजर रखी जा रही है. कोरोना से संक्रमित पति-पत्नी शहर के पलासिया इलाके के रहने वाले हैं. इंदौर में पति-पत्नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए दोनों पॉजिटिव को तत्काल होम आइसोलेट कर दिया गया. 


कोविड संक्रमित दंपत्ति मालदीव से लौटे थे भारत


जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित पति-पत्नी शहर के पलासिया इलाके के रहने वाले हैं और हाल ही में मालदीव से भारत लौटे थे. बताया जा रहा है कि महिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गई है, जबकि पुरुष को अभी भी होम आइसोलेशन में रखा गया है. कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरकार ने आरटी-पीसीआर और रैपिड टेस्टिंग के निर्देश जारी किए हैं. 


इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में टेस्टिंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है. संदिग्ध मरीजों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए प्रयोगशाला में भी भेजे जाएंगे. अस्पतालों में जांच व्यवस्था के साथ-साथ आम लोगों को भी कोविड नियमों का पालन करने को कहा गया है. इसके अलावा आईएलआई और एसएआरआई के लक्षण वाले मरीजों की निगरानी के साथ-साथ पोर्टल पर जानकारी भी दर्ज करनी होगी.


MP के 21 शहरों में तापामान 10 डिग्री से नीचे, कड़ाके की ठंड देख स्वास्थ्य विभाग ने जारी की ये एडवायजरी