MP Congress Candidates List: मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट का शिद्दत से इंतजार किया जा रहा है.  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज रात कांग्रेस मध्य प्रदेश के लिए लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है. प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद लोकसभा चुनाव का रंग परवान चढ़ जायेगा. बीजेपी ने सभी 29 प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए मध्य प्रदेश में प्रचार भी शुरू कर दिया है. 29 लोकसभा सीटों में से 11 पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतारा है. अभी 18 प्रत्याशियों के नामों का एलान होना बाकी है. ऐसे में आज रात तक दूसरी लिस्ट की तस्वीर साफ हो जायेगी.


आज रात तक जारी हो जाएगी प्रत्याशियों की लिस्ट


सूत्रों के मुताबिक कुछ सीटों पर दावेदारी के लिए घमासान मचा हुआ था. घमासान को देखते हुए लिस्ट जारी होने में देरी हो रही थी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने दावा किया है कि गुरुवार रात तक प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी. कांग्रेस विधायक महेश परमार ने भी केके मिश्रा के दावे पर मोहर लगा दी है. उन्होंने ने भी कहा है कि फाइनल सूची जारी होने में बस औपचारिकता बाकी है. बता दें कि अभी तक सूची की तारीख पर कांग्रेस नेता खुलकर नहीं बोल रहे थे. 


छिंदवाड़ा पर बीजेपी की और 12 सीटों पर कांग्रेस की नजर


2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर बीजेपी प्रत्याशियों ने कब्जा किया था. एक सीट कांग्रेस के खाते में आई थी. छिंदवाड़ा सीट पर इस बार फिर कांग्रेस मजबूत तरीके से दावेदारी पेश कर रही है. बीजेपी भी कांग्रेस के किले में सेंधमारी करने को तैयार है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी कमल खिलायेगी. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि मध्य प्रदेश की 12 सीटों पर कांग्रेस काफी मजबूत दिखाई दे रही है.


MP Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले पूर्व CM शिवराज ने किया लोकल ट्रेन में सफर, बोले- 'मेहनत तो करनी पड़ती है'