Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को डॉ. बीआर आंबेडकर की जन्मस्थली पर बने उनके स्मारक पहुंचे और संविधान निर्माता को श्रद्धासुमन अर्पित किए. अब इस पर सियासत तेज हो गई है. शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि बीजेपी ने बाबा साहेब के स्मारक का निर्माण करवाया, जबकि कांग्रेस ने महू में उनके स्मारक का काम रोका. अब इस पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा, "शिवराज सिंह चौहान को झूठ बोलने की आदत है. मैंने इस संबंध में (डॉ बीआर अंबेडकर के स्मारक के निर्माण) स्पष्टीकरण दे दिया है. साल 1980 के दशक में अर्जुन सिंह सरकार ने स्मारक के निर्माण का फैसला किया और मोतीलाल वोहरा ने सत्ता में आने के बाद आर्किटेक्ट से डिजाइन तैयार करवाया. बीजेपी ने श्रेय लेने के लिए आधारशिला रखी और 1991 में सत्ता से बाहर हो गई. मैं 1993 में सीएम बना और मेरे कार्यकाल में सारा निर्माण पूरा हुआ और मैं उन्हें इसे नकारने की चुनौती देता हूं."

शिवराज सिंह चौहान ने लगाया आरोपबता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार (27 जनवरी) को कहा कि महू में उनकी सरकार ने बाबा साहेब अंबेडकर का स्मारक बनवाया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "महू में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर बने भव्य स्मारक को जरूर देखिए, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनवाया है."

'कांग्रेस ने किया बाबा साहेब का अपमान'उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के लिए कहा, "बाबा साहब के स्मारक के सामने आंखे बंद करके प्रायश्चित भी जरूर कीजिए क्योंकि आपने और आपकी पार्टी ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया. मध्यप्रदेश में आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं लेकिन कांग्रेस ने उनके जन्म स्थान पर न तो कोई आयोजन किया और न ही कोई स्मारक बनाने की कल्पना की."

'कांग्रेस ने रोका काम'पूर्व सीएम ने ये भी कहा, "मध्यप्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा ने महू में स्मारक का भूमि पूजन किया. इसके बाद कांग्रेस की सरकार आई और वहां काम रोक दिया गया. फिर पुनः भाजपा की सरकार आई और मैं मुख्यमंत्री बना तब हमने बाबा साहब के सम्मान में दिव्य और भव्य स्मारक का निर्माण कराया."

ये भी पढ़ें

महू की रैली में एनएसयूआई नेताओं पर भड़के दिग्विजय सिंह, जानिए पूरा मामला