Congress Rally In Mhow: मध्य प्रदेश के महू में "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रैली में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एनएसयूआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भड़क गए. उन्होंने यह तक कह दिया कि आप कार्यक्रम को बिगाड़ना आए हैं दरअसल पूरा मामला एनएसयूआई नेताओं के ध्वज फहराने से शुरू हुआ था.

महू में आयोजित आम सभा में कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. इनमें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस आदि शामिल है. मंच पर राहुल गांधी के पहुंचने से पहले एनएसयूआई के नेताओं द्वारा आगे की पंक्ति में आकर झंडा लहराते हुए नारेबाजी की जा रही थी. पहले तो पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े ने उन्हें झंडा नीचे करने को कहा.

इसके बाद एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी बात को दोहराया, फिर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी मंच से अपनी ओर से अपील करते हुए देखे गए. इतना सब होने के बाद भी जब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने झंडा नीचे नहीं किया तो और मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंच संभाल लिया. उन्होंने माइक पर आकर स्पष्ट कहा कि आप कार्यक्रम बिगड़ता है क्या ? उन्होंने झंडा फहराने वाले नेताओं को जमकर फटकार लगाई.

सीनियर नेताओं की बात क्यों नहीं सुन रहे ?पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नेता कहा कि जब एक के बाद एक सीनियर नेता उनसे झंडा नीचे करने को कह रहे है तो फिर उनकी बात क्यों नहीं मानी जा रही है? उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने एनएसयूआई के नेताओं को मंच से आवाज देते हुए झंडा नीचे करवाने को कहा. इसी बीच राहुल गांधी मंच पर पहुंच गए. हालांकि सभी झंडे आखिर तक नीचे नहीं हो पाए थे.

भारतीय जनता पार्टी ने ली चुटकीभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक कांग्रेस में अनुशासनहीनता कोई नई बात नहीं है. उनके हर कार्यक्रम में इसी प्रकार की अनुशासनहीनता देखी जाती है. महू में आयोजित कार्यक्रम में भी कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली, जो कांग्रेस की परिपाटी बन गई है.

ये भी पढ़ें: फरार सौरभ शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर करने का दिया आवेदन, कभी भी कर सकता है आत्मसमर्पण