Khajuraho Lok Sabha Seat: मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद अब कांग्रेस ने ऐलान किया है कि इस सीट से इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार फॉरवर्ड ब्लॉक आर बी प्रजापति होंगे. 


उनका मुकाबला मुख्यतौर पर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से होगा. बीडी शर्मा ने पिछला चुनाव करीब पौने पांच लाख वोटो के अंतर से जीता था. इस सीट पर 14 उम्मीदवार हैं. खजुराहो सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.


कांग्रेस ने क्या कहा?


कांग्रेस ने कहा, ''पार्टी ने खजुराहो लोकसभा सीट INDIA ग्रुप के अपने सहयोगी समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ दिया था. दुर्भाग्य से सत्ता के खुले खेल और लोकतंत्र के सभी मानदंडों के खिलाफ जाकर बीजेपी सपा उम्मीदवार का नामांकन खारिज करवाने में सफल हो गई है.''


पार्टी ने कहा, ''भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अब INDIA ग्रुप के एक अन्य सदस्य, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी आर.बी. प्रजापति को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. वह मध्य प्रदेश के खजुराहो लोकसभा से INDIA ग्रुप के संयुक्त प्रत्याशी होंगे.''


मीरा यादव का नामांकन रद्द


खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (SP) की अधिकृत उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया था. इसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरबी प्रजापति को समर्थन देने का पत्र जारी किया. अब कांग्रेस ने इसकी घोषणा की है.


पिछले दिनों पूर्व आईएएस आरबी प्रजापति ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की थी. कांग्रेस का आरोप है कि जानबूझकर हार के डर से नामांकन रद्द किया गया है.


रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरबी प्रजापति ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर बीजेपी पर नामांकन वापस लेने का दबाव डलवाने का आरोप लगाया था.


मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. कांग्रेस को 2019 के चुनाव में मात्र एक सीट मिली थी. इस बार कांग्रेस ने सपा से गठबंधन करने का फैसला लिया है और खजुराहो की सीट उसे दी है.


एमपी में 2 दिन बाद थम जाएगा पहले चरण का चुनावी शोरगुल, इन सीटों पर BJP-कांग्रेस ने तेज किया प्रचार