Bhopal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रेडियो कार्यर्पम 'मन की बात' का रविवार को 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ. मन की बात के 100वें एपिसोड को मप्र की भारतीय जनता पार्टी ने उत्सव के रूप में मनाया और सुना. इसे जश्न के रूप में मनाने के लिए बीजेपी के बड़े नेता प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गए. बीजेपी ने 89 हजार स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें से 25 हजार स्थानों पर भव्य आयोजन हुआ. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भी 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण पर एक लेख लिखकर खुशी जताई. मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा लेख


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कहा 'मन की बात' कार्यक्रम एक जन आंदोलन है,जन जागरण है.आइए जानते हैं कि उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर और क्या कहा है.



  • मन की बात कार्यक्रम जन गण का जनमन से संवाद है.

  • संगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनांसि जानताम्,देवा भागं यथा पूर्वे सञ्जानाना उपासते.

  • हम सब एक साथ चलेए एक साथ बोले, हमारे मन समान होने का संकल्प है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत के नवनिर्माण के रूप में आकार ले रहा है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश और प्रदेश बदल रहा है.

  • प्रधानमंत्री मोदी एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली, संपन्न और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर है.

  • जब भी देश पर कोई संकट आया तब प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम से देशवासियों का मार्गदर्शन किया.

  • मन की बात कार्यक्रम न सिर्फ  प्रधानमंत्री के मन की अभिव्यक्ति है बल्कि लोगों की अपेक्षाओं की भी अभिव्यक्ति बन गया है.

  • अगर हर कोई एक कदम चले, यदि आप एक कदम चलते हैं तो देश 131 करोड़ कदम चलता है.

  • मन की बात कार्यक्रम एक उभयपक्षीय कार्यक्रम है.

  • सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री का यह सीधा संवाद एक अभिनव पहल है.

  • प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम से देश के विकास और निर्माण के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया.

  • इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री द्वारा रेडियो पर शुरू की गई जनसंवाद कि श्रंखला देश दुनिया तक पहुंच गई. 


ये भी पढ़ें


MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट, गर्मी में तरबतर मध्य प्रदेश में मानसून के आगमन पर पड़ेगा यह असर