Shivraj Singh Chouhan Birthday: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 64वें जन्मदिवस पर क्षेत्र क्रमांक 1 के पूर्व विधायक व बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व में इंदौर के आर्य समाज मंदिर में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान यज्ञ में बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए.


जन्मदिन को बीजेपी ने सेवा दिवस के रूप में मनाया


दरअसल सीएम शिवराज के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में रविवार को पूर्व विधायक ने सीएम शिवराज की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्र उच्चारण कर सीएम शिवराज की लंबी उम्र की कामना की गई.


हर साल की तरह इस साल भी हुआ वैदिक रीति से यज्ञ


इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि प्रदेश को ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो गरीबोंं का मसीहा है. वे महिलाओं ओर किसानों की चिंता कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के मौके पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी वैदिक रीति से यज्ञ किया गया और पूर्णाहुति दी गई. पूर्व विधायक ने यह भी बताया कि इस वैदिक यज्ञ में आहुति के बाद सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम की मंशा के अनुरूप बगीचे में पौधा रोपण भी किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज दीर्घायु हों और आगे भी प्रदेश की जनता की सेवा करते रहें. 


पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता फिर से हो गए हैं क्षेत्र में सक्रिय


गौरतलब है कि पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता जिन्हें पिछली बार कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला के सामने विधानसभा चुनाव में हार मुंह देखना पड़ा था. उसके बाद से ही पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में फिर से सक्रिय हो गए हैं और अपनी विधायकी की दावेदारी भी कर रहे हैं. यही कारण है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के दीर्घायु होने के लिए यज्ञ कर आहुति दे रहे है ताकि आगामी चुनाव में उन्हें उसका प्रतिफल मिल सके.


ये भी पढ़ें :-Ladli Bahana Yojana: CM शिवराज सिंह चौहान बोले- बहनें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों, ये मेरे ह्रदय की तड़प थी...'