Mohan Yadav Japan Visit: मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव जापान पहुंचे हैं. चार दिवसीय जापान दौरे के पहले दिन सीएम मोहन यादव ने टोक्यो में आयोजित रोड-शो सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप मध्य प्रदेश में शामिल हुए. टोक्यो पहुंच कर सीएम मोहन यादव ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात कर इंडिया-जापान के मजबूत रिश्तों पर बयान दिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एमपी के सीएम मोहन यादव ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाला है. उन्होंने कहा, "24-25 फरवरी को एमपी में निवेशक शिखर सम्मेलन है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मौजूदा समय में जापान प्रौद्योगिक दृष्टि से सबसे अच्छे देशों में से एक माना जाता है. भारत-जापान का संबंध भी शुरू से प्रगाढ़ संबंध रहा है. आजादी के पहले भी नेता सुभाष चंद्र बोस, रास बिहारी बोस, स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर हैं, सभी का संबंध जापान से अच्छा रहा है."
'गर्व महसूस कर रहा हूं'- सीएम मोहन यादवमध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स पर जापान की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर लिखा गया है, "आज जापान के टोक्यो स्थित एडो गावा सिटी, महात्मा गांधी पार्क में पूज्य बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मैं गर्व महसूस कर रहा हूं. जापान प्रौद्योगिकी में अग्रणी है और भारत-जापान के संबंध हमेशा से गहरे और प्रगाढ़ रहे हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रासबिहारी बोस, स्वामी विवेकानंद और गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जैसी महान हस्तियों ने इसे और मजबूती दी है. ऐसे में ये संबंध और प्रगाढ़ हों, परस्पर व्यापार व्यवसाय के नए-नए रास्ते बनें, इसके लिए हम एक दूसरे के साथ खड़े रहें."