MP News in Hindi: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 27 अगस्त को लाडली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दिए जाने की घोषणा एक पहेली बन गया है. अब कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने लाडली बहनों को 27 अगस्त को रक्षाबंधन का तोहफा देने का वादा किया है. अब इस बात को लेकर राजनीतिक गर्म हो गई है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बहनों को रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में क्या सौगात देने वाले हैं ? राजनेता पूरा मामले में अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वादा


चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों को मध्य प्रदेश के कई जिलों के मंच से घोषणा करते हुए यह पैगाम दे दिया है कि 27 अगस्त को उन्हें रक्षाबंधन का तोहफा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा से मध्य प्रदेश की सियासत में भी हलचल मची हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बार-बार इस बात को दोहरा रहे हैं कि 27 अगस्त को जब बहनों से रूबरू मुलाकात होगी, तो रक्षाबंधन का तोहफा अपने हाथों से देंगे.


मुख्यमंत्री के बयान के बाद बीजेपी के नेता भी अलग-अलग संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं. शिवराज सरकार के एक मंत्री ने नाम ने छापने की शर्त पर बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अगस्त को ढाई सौ रुपये और बढ़कर खाते में डाल सकते हैं. इसके अलावा रसोई गैस को लेकर भी कोई बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. इसके अलावा एक और संभावना यह भी जताई गई है कि लाडली बहनों को मध्य प्रदेश सरकार आने वाले समय से 1250 रुपये महीना भी खाते में जमा करने का तोहफा दे सकती है. इसके अलावा यह भी संभावना जताई जा रही है कि 'लाडली बहना योजना' के अंतर्गत अभी तक जो 21 वर्ष से अधिक आयु की महिला हैं, उन्हें ही लाभ मिल रहा है.इस आयु सीमा को घटाकर 18 साल किया जा सकता है. 


क्या कहना है कृषि मंत्री का


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की राशि को आने वाले समय में बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक ले जाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. सर्व विदित है कि मध्य प्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है. इसी योजना के जरिए सरकार एक बार फिर सत्ता की चाबी हासिल करने का दावा तक कर रही है. 


शिवराज सरकार के कृषि कल्याण मंत्री कमल पटेल के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो भी जनता से वादा किया है, वह अभी तक पूरा किया है. 27 अगस्त तक का इंतजार करना पड़ेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की बहनों के लिए अच्छा तोहफा लेकर आएंगे. राखी पर भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है.जिस भाई की सवा करोड़ बहने हों, वह निश्चित ही भाग्यशाली है.


ये भी पढ़ें


MP News: पंडित प्रदीप मिश्रा कल निकालेंगे कांवड़ यात्रा, कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बारिश