MP News: चुनावी साल में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सियासत गर्म हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षा परिणाम पर रोक लगा दी है. इसके बाद अब कांग्रेस ने सरकार पर हमले और तेज कर दिए हैं. इसके अलावा माननीय न्यायालय के पास भी जनहित याचिका दायर की गई है.  उल्लेखनीय है कि कर्मचारी चयन मंडल की ओर से आयोजित की गई पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नयुक्ति पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा है कि उम्मीदवारों द्वारा लगाए जा रहे आरोप और संदेह के आधार पर फिलहाल नियुक्ति पर रोक रहेगी.इसके अलावा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी.


कांग्रेस ने तेज किए हमले


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद अब कांग्रेस ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नियुक्तियों पर रोक लगाकर यह साफ कर दिया कि भर्ती में घोटाला हुआ है.दूसरी तरफ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस मिथ्या आरोप लगा रही है. पहले राहुल गांधी के माध्यम से फर्जी आरोप लगवाए गए. अब प्रियंका वाड्रा से भी मिथ्या आरोप लगवाए जा रहे हैं. गृह मंत्री ने कहा कि 114 लोगों का चयन हुआ है यदि 115वां चयनित उम्मीदवार कांग्रेस सामने ले आए तो वे खुली चुनौती दे रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने नंबरों को लेकर भी सफाई दी है.उन्होंने कहा है कि चयनित उम्मीदवारों के नंबर अलग-अलग हैं. 


गृहमंत्री ने किया यह दावा


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कॉल डिटेल निकालने पर यह स्पष्ट हो जाएगा कि वे अशोकनगर में कोचिंग क्लास चलाने वाले एक व्यक्ति के लगातार संपर्क में हैं और उसी के माध्यम से आंदोलन भी करवा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी लगातार पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी और घोटाले के आरोप लगा रहे हैं. 


इस मामले में इंदौर निवासी रघुवीर परमार ने इस मामले में हाईकोर्ट में पीआईएल (जनहित याचिका) दायर की है. 


राहुल गांधी ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है,''पहले बीजेपी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चुरा ली. अब योग्य उम्मीदवारों से पटवारी पद चुरा लिया गया है.''उन्होंने लिखा है कि मध्य प्रदेश में युवाओं को चोरी के अलावा कुछ नहीं मिला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी इस बात का समर्थन किया है कि पटवारी भर्ती में घोटाला हुआ है,इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नियुक्तियों पर रोक लगाना पड़ी.


ये भी पढ़ें


MP DA Hike: चुनावी साल में सीएम शिवराज का बड़ा दांव, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी का एलान