Madhya Pradesh School News: मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण सर्दी बढ़ गई है. ठंड बढ़ने के कारण प्रदेश के भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain) और सागर (Sagar) जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. इन जिलों में नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के सभी स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे के बाद किया जाएगा. ऐसा आदेश इन जिलों के कलेक्टर की ओर से जारी किया गया है. 


वहीं अब एक और जिले छिंदवाड़ा (Chhindwara) में भी कलेक्टर ने नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के सभी स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे के बाद करने का आदेश जारी किया है. दरअसल, बढ़ती ठंड को देखते हुए भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर और छिंदवाड़ा में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है. इन जिलों के कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश दिए है. मसलल छिंदवाड़ा में नर्सरी से 8वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को सुबह 9 बजे के बाद सचांलित करने का आदेश दिया गया है. यही नहीं ये आदेश 31 जनवरी 2024 तक लागू रहेगी. 


छिंदवाड़ा में बदली गई  स्कूलों की टाइमिंग
ये आदेश जिले में संचालित समस्त शासकीय,अशासकीय, मान्यता प्राप्त, अनुदान प्राप्त, सीबीएसईआई,सीएसई. और माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबंद्ध सभी स्कूलों के लिए है. कलेक्टर के मुताबिक, ठंड के मौसम  में जिले में बढती शीत लहर और तापमान में आ रही गिरावट को देखते हुए और विद्यार्थियों के स्वास्थय को मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया गया है. इसी तरह भोपाल, इंदौर, उज्जैन और सागर में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. इन जिलों में भी नर्सरी से 8वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को सुबह 9 बजे के बाद सचांलित किए जाएंगे. 


वहीं मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अब भी बारिश की संभावना बनी हुई है. इतना ही नहीं मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जबलपुर संभाग के तीन जिले छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में  ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने जबलपुर संभाग के इन तीनो जिलों में भारी बरसात और बिजली गिरने की संभावना जताई है.


MP Elections 2023: बालाघाट डाक मत पत्र विवाद के बीच स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे कलेक्टर, जानिए- व्यवस्थाओं को लेकर क्या दिए निर्देश?


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply