क्विक रिस्पांस टीम डायल 100 याद है ना आपको, जिसका नंबर बदलकर अब डायल 112 कर दिया गया है. जनता की एक शिकायत पर त्वरित मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करना इनका काम है, मध्य प्रदेश पुलिस ने इस सेवा को इसी के लिए तैनात कर रखा है. अब एक्सीडेंट हो या कोई वारदात या अन्य मामले, पुलिस एक कॉल में सेवा में उपस्थित हो जाती है.

Continues below advertisement

बुधवार (10 सितंबर) की शाम जुन्नारदेव थाने में तैनात डायल 112 के कर्मचारी उस वक्त हैरान रह गए जब एक युवती ने फोन कर शिकायत कर दी कि मेरा बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा, आखिरी बार बात होने पर उसने सुसाइड करने की धमकी दिया था. अब इस कॉल पर पुलिस हरकत में आई और पड़ताल में जुट गई. जानकारी में टीआई राकेश बघेल ने बताया कि बुधवार की रात आठ से नौ बजे के आसपास डायल 112 में तैनात आरक्षक राजपाल को एक इवेंट मिला, उसमें फोन करने

पुलिस होत रही हैरान-परेशान

वाली युवती ने खुद को जुन्नारदेव के कोटाखारी गांव का बताया और फोन पर कहा कि उसका बॉयफ्रेंड बुरी में रहता है और बार-बार बात करने का दबाव बना रहा है. जब उसने उसे इंकार कर दिया तो उसने सुसाइड करने की धमकी दी और फिर फोन नहीं उठा रहा. इस शिकायत पर पुलिस ने बुरी के कोटवार से संपर्क साधा तो पता चला कि इस नाम का युवक गांव में ही नहीं है, जबकि युवक का नंबर भी नहीं लग रहा था, जिसके बाद युवती ने भी फोन बंद कर लिया और पुलिस हैरान-परेशान होते रही.

Continues below advertisement

जरूरत पड़ने पर की जाती है वैधानिक कार्रवाई

बी एस,ठाकुर (उप-पुलिस अधीक्षक- रेडियो)ने बताया कि जुन्नारदेव थाने में किसी महिला में डायल 112 में फोन करके बताया कि उसका बॉय फ्रेंड फोन नहीं उठा रहा है. उसकी लास्ट टाइम जो बातचीत में कहा सुनी हुई थी. उसमें युवक ने कहा था कि मैं सुसाइड कर लूंगा. चूंकि इस शिकायत में आत्महत्या की धमकी जैसा विषय था, इसलिए इस शिकायत को गंभीरता से लिया गया लेकिन एफ आर बी उस लोकेशन पर गई लेकिन वहां कोई ट्रेस नहीं हुआ.

इसके बाद शिकायतकर्ता महिला का भी फोन बंद था. शिकायत पर एफ आर बी को पहुंचना जरूरी होता है. अगर कोई फालतू कॉल बार बार करता है तो उसका नंबर ब्लॉक कर दिया जाता है. जरूरत पड़ने पर वैधानिक कार्रवाई की जाती है.