Chandra Grahan 2022: सूर्य ग्रहण पड़ने के 15 दिन के अंदर ही अब मंगलवार को चंद्र ग्रहण पड़ रहा है. इस ग्रहण का असर अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग असर पड़ेगा. एक तरफ 15 दिन में पड़ रहे दूसरे ग्रहण को अशुभ बता रहा है, तो वहीं कार्तिक मास की पूर्णिमा पर पड़ रहे चंद्र ग्रहण को शुभ बताया जा रहा है. खास बात यह है कि कार्तिक मास में आने वाले चंद्र ग्रहण भी मंगलवार को है और पूर्ण सूर्य ग्रहण पर मंगलवार को ही पड़ा था.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चंग्र ग्रहण शाम 5.40 से दिखाई देगा और शाम 06.18 तक रहेगा. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर ग्रस्त उदित खग्रास चंद्रग्रहण है. मान्यता के मुताबिक, कार्तिक मास की पूर्णिमा पर ग्रहण का होना शुभ इसलिए माना जाता है, क्योंकि इस दौरान चंद्रमा के अंश बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2022 Time: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें आपके राज्य में कब दिखेगा?
इन राशियों पर पड़ेगा असरज्योति शास्त्र के अनुसार, यह ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र पर रहेगा. मेष का स्वामी मंगल है, वहीं भरणी का स्वामी शुक्र माना गया है. इसके अलावा, उप स्वामी शनि और उप-उप स्वामी बुध रहेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि मेष राशि और भरणी नक्षत्र के जातकों को ग्रहण के दौरान सावधानी से रहना होगा.
इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि ग्रहण मेष राशि पर है, इसलिए ज्यादा सोचने से बचें. हालांकि, डरने वाली कोई बात नहीं है. वृषभ राशि वालों की आय में वृद्धि होने की संभावना है और नए स्त्रोत भी खुलेंगे. मिथुन राशि वालों के व्यापार में वृद्धि हो सकती है. कर्क राशि के जातक विवाद टालने की कोशिश करें, सफलता मिलेगी. सिंह राशि वालों के लिए पुराने धन की प्राप्ति का समय है. कन्या राशि वालों को सावधान रहना होगा, ब्लाइंड इन्वेस्टमेंट न करें, नुकसान हो सकता है. तुला वालों को निर्णय क्षमता विकसित करनी होगी, सोच समझकर ही आगे बढ़ें. वृश्चिक राशि वाले प्रॉपर्टी के विवाद से बचें. वहीं, धनु राशि वालों के लिए आय के रास्ते खुलेंगे.
इस समय से शुरू हुआ सूतकशास्त्रों में लिखा है कि चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है, वहीं सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले लगता है. ऐसे में आज चंद्र ग्रहण का सूतक काल सुबह 9.21 से लग रहा है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.