MP BSP Candidates List: बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में सात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी है. पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी को मायावती ने सतना से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. कमलेश पटेल खजुराहो से चुनावी रण में उतरेंगे. सीधी लोकसभा सीट पर पूजन राम साकेत चुनाव लड़ेंगे. इंदर सिंह उईके को मंडला से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस का गढ़ माने जानेवाले छिंदवाड़ा में भी मायावती ने एंट्री की है.
बसपा ने मध्य प्रदेश के लिए जारी की प्रत्याशियों की सूची
छिंदवाड़ा से उमाकांत बंदेवार पर मायावती ने भरोसा जताया है. मंदसौर लोकसभा सीट पर कन्हैया लाल मालवीय को टिकट दिया गया है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बैतूल लोकसभा सीट पर अशोक भलावी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. बसपा की सूची में नारायण त्रिपाठी समेत सात नेताओं के नाम शामिल हैं. नारायण त्रिपाठी ने दोपहर में बसपा का दामन था और शाम को लोकसभा चुनाव का टिकट मिल गया. सतना, खजुराहो, सीधी, मंडला, छिंदवाड़ा, मंदसौर और बैतूल संसदीय क्षेत्रों के लिए बसपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी.
दोपहर में पार्टी का दामन थामने वाले को मिला टिकट
नारायण त्रिपाठी मैहर से चार बार के विधायक रहे हैं. दोपहर में प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने नारायण त्रिपाठी को बसपा का पटका पहनाया. बसपा का दामन थामने के साथ नाराणय त्रिपाठी को सतना से उम्मीदवार बनाने की चर्चा शुरू हो गयी थी. बसपा से पहले नारायण त्रिपाठी बीजेपी, सपा और कांग्रेस में भी रहे हैं. 2023 में नारायण त्रिपाठी को बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बाहर का रास्ता दिखा दिया था. नारायण त्रिपाठी को विंध्य क्षेत्र का बड़ा ब्राह्मण चेहरा माना जाता है. मायावती की रणनीति विंध्य क्षेत्र के ब्राह्मण मतदाताओं को बसपा की तरफ शिफ्ट करने की है. नारायण त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारकर मायावती ने बड़ा दांव खेला है.