MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. राज्य में चुनावी गतिविधियों और चुनावी सभा और रेैलियों के आयोजन में भी तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच आज बसपा की ओर से राज्य में उम्मीदवारों की चौथी सूची भी आ गई है.


बहुजन समाज पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी गई है. बसपा की चौथी सूची में कुल 31 प्रत्याशियों के नाम हैं. इसमें छतरपुर के महाराजपुर सीट से महेश कुशवाह को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं शिवपुरी के कोलारस सीट से नवल सिंह धाकड़ को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि रीवा के देवतालाब से अमरनाथ पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है.





जबलपुर पश्चिम से बसपा ने दिनेश कुशवाह को उम्मीदवार बनाया गया है.वहीं होशंगाबाद सीट से प्रदीप मांझी को प्रत्याशी चुना गया है. रायसेन की सांची सीट से सूरजपाल सिंह बसपा उम्मीदवार बनाए गए हैं.


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले 11 अगस्त को बसपा ने पहली सूची जारी की थी. बीएसपी ने उत्तर प्रदेश से सटे विधानसभा क्षेत्रों में 7 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी.


बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा की सात विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इनमें चंबल से एक, बुंदेलखंड से दो और विंध्य क्षेत्र की चार सीटें शामलि हैं. उम्मीदवारों लिस्ट में एक दलित वर्ग से, तीन ब्राह्मण, दो पटेल और एक ठाकुर शामिल थे.


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव से पहले आदिवासी वोट बैंक पर राजनीति तेज, CM शिवराज बोले कमलनाथ ने किया है ये 'पाप'!