West Central Railway Jabalpur News: इंडियन रेलवे ने दुर्गापूजा, दीवाली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इससे फेस्टिवल सीजन में अतिरिक्त भारी-भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी और यात्रियों को भी अपने गंतव्य स्थान तक आने जाने में सहूलत होगी. इन ट्रेनों में बुकिंग विंडो रविवार (15 अक्टूबर) से खुलेगी.


पश्चिम मध्य रेल जबलपुर से गुजरने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का विवरण नीचे दिया गया है.


1. एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी वातानुकूलित साप्ताहिक सुपरफास्ट
साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (14 ट्रिप)


गाड़ी संख्या 01043 स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को (7 ट्रिप) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01044 स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर 2023 से 01 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को (7 ट्रिप) 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.


इस दौरान इस ट्रेन का हॉल्ट कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशन पर होगा. इसमें एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, सात वातानुकूलित-2 टियर, 10 वातानुकूलित -3 टियर, इकोनॉमी क्लास और 2 जेनरेटर कार यानी कुल 20 एलएचबी कोच होंगे.


2. एलटीटी-बनारस-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (14 ट्रिप)


गाड़ी संख्या 01053 एलटीटी-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक प्रत्येक सोमवार को (7 सेवाएं) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01054 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर 2023 से 28 नवंबर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को (7 ट्रिप) 20.30 बजे बनारस से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.


इस ट्रेन के हॉल्ट कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी जंक्शन स्टेशन पर होंगे.ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, सात वातानुकूलित -2 टियर, 10 वातानुकूलित-3 टियर इकोनॉमी क्लास और 2 जेनरेटर कार यानी कुल 20 एलएचबी कोच लगेंगे.


3. पुणे-गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (14 ट्रिप)


गाड़ी संख्या 01431 स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 20 अक्टूबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को (7 ट्रिप) 16.15 बजे पुणे से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन 21.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01432 स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 21 अक्टूबर 2023 से 02 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को (7 ट्रिप) 23.25 बजे गोरखपुर से रवाना होगी. यह ट्रेन तीसरे दिन 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी.


इस ट्रेन का हॉल्ट दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशन पर होगा.ट्रेन में एक वातानुकूलित -2 टियर, चार वातानुकूलित -3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो सामान कम गार्ड ब्रेक वैन यानी कुल 21 आईसीएफ कोच शामिल हैं.


ट्रेन संख्या 01053 के लिए बुकिंग 15 अक्टूबर 2023 को खुलेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 01043 और 01431 के लिए बुकिंग दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co पर खुलेगी. ऐसे में त्यौहारी सीजन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्री आरक्षित टिकट का लाभ उठाने के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में पिछले 12 विधानसभा चुनावों में जिस दल ने जीती खरगोन सीट, उसी की बनी सरकार