Boating in Bhedaghat Jabalpur: अपनी दूधिया संगमरमरी चट्टानों के लिए पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त जबलपुर के पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में रात में भी नौका विहार का आनंद लिया जा सकेगा. जबलपुर के कलेक्टर ने इसके लिए सशर्त अनुमति प्रदान की है. भेड़ाघाट में आने वाले पर्यटक बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 13 से 17 मई तक रात में भी नौका विहार कर सकेंगे. कलेक्टर डॉक्टर  इलैयाराजा टी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी भेड़ाघाट से प्राप्त प्रस्ताव पर इन पांच दिनों में शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक नियम और शर्तों के तहत नौका विहार की अनुमति प्रदान की है.


रात्रि नौका विहार के दौरान बरनी होंगी ये सावधानियां


कलेक्टर की ओर से भेड़ाघाट में रात्रिकालीन नौका विहार के लिए जारी की गई अनुमति में स्पष्ट किया गया है कि बिना लाइफ जैकेट पहने किसी भी पर्यटक और नाविक को नौका विहार की अनुमति नहीं होगी. नौका विहार के समय पर्यटक और नाविक किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे. पंचवटी घाट से बंदरकूदनी तक प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी और नौका विहार के समय चार होमगार्ड सैनिक और दो गोताखोर मोटरवोट के साथ निगरानी और बचाव के लिए अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे.


पंचवटी घाट पर तैनात रहेगी पुलिस


कलेक्टर की ओर से दी गई अनुमति में साफ-साफ कहा गया है कि नाव में क्षमता से अधिक पर्यटकों को न बैठाया जाए, सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्था उपलब्ध रहे, नौका विहार स्थल पर आवश्यक प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित भी की जाए और पंचवटी घाट पर भी सभी जरूरी सुरक्षा व्यवस्था आवश्यक पुलिस बल के साथ उपलब्ध रहे.


यह भी पढ़ें:


Madhya Pradesh: इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में लगी आग, दो महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती


 MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, अब तक 20 जिलों में मिले हैं एक्टिव केस, जानिए इंदौर-भोपाल का हाल