MP Local Body Election: मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान बुधवार को कराया जा रहा है. इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने परिवार सहित इंदौर (Indore) के नन्दानगर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा विकास की बात करती है. 


कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा, बुरहानपुर, महिदपुर खरगोन की बात करते हुए कहा कि यहां जाने में पहले 5 से 6 घंटे लगते थे लेकिन अब 2 से ढाई घंटों में इन जगहों पर आसानी से पहुंचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ बीजेपी का ही विकास है.


इंदौर में जीतेगी बीजेपी-विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा, ''मैं जिस जगह नंदा नगर में रहता हूं, वहां पहले पानी मेरे ही घर में भरा जाता था लेकिन जब से बीजेपी की परिषद बनी है सभी समस्याओं का समाधान हो गया है और निश्चित तौर पर इंदौर में बीजेपी ही जीतेगी.'' उन्होंने साथ ही विभिन्न जगहों पर भी बीजेपी के जीतने का दावा किया.


MP News: मध्य प्रदेश में गिरती है सबसे अधिक आकाशीय बिजली, जानिए किस तरह से कर सकते हैं बचाव


ग्रामीण क्षेत्रों में जीती बीजेपी-विजयवर्गीय
वहीं जब कैलाश विजयवर्गीय से पंचायत चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी को नुकसान होने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर इस तरह प्रत्याशी की हार हुई है, लेकिन अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी जीती है. गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी जीत का दावा कर रही हैं. वहीं शहर का जागरूक नागरिक लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेकर नेताओं के भविष्य को EVM मशीन में मतदान करके कैद कर रहा है.


MP Urban Body Election 2022: मतदान केंद्र बनें सेल्फी प्वाइंट, वोट देने के बाद लोग ले रहे हैं सेल्फी