Pragya Thakur in Sehore: मध्य प्रदेश में अब तक तो शराब अभियान को लेकर बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ही अकेले सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार को परेशान कर रही थीं. लेकिन अब इसी कड़ी में बीजेपी की दूसरी नेता और भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर उनके साथ जुड़ गई हैं. एक दिन पहले रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में शराब दुकान को देखकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाराजगी जताई है.


दरअसल, बीते दिन साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने गोद लिए आदर्श गांव खजूरियाबंगला पहुंची थीं. इस दौरान ग्रामीणों ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का जबरदस्त स्वागत किया. भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ग्रामीणों से मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और उनका हालचाल जाना. सासंद प्रज्ञा ठाकुर ने ग्रामीणों से सड़क, नाली, पानी जैसी अनेक सुविधाओं के बारे में चर्चा भी की. इतना ही नहीं, उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और समाधान निकालने का आश्वासन दिया. 



बुजुर्ग महिला ने की यह शिकायत
ग्राम खजुरियाबंगला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ग्रामीणों से गांव की समस्याओं के बारे में पूछ ही रही थीं कि इस दौरान भीड़ में खड़ी एक वृद्ध महिला बोल पड़ी. बुजुर्ग महिला की आवाज सुनकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सभी को शांत रहने के लिए कहा. सांसद ने महिला से पूछा, "बोलो अम्मा क्या परेशानी है?" इसपर वृद्ध बुजुर्ग महिला ने बताया कि एक स्कूल के सामने शराब की दुकान खुली हुई है. यह बात सुनते ही प्रज्ञा ठाकुर भड़क उठीं.


क्या कहा साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने?
स्कूल के सामने शराब दुकान की शिकायत सुनते ही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, 'अरे राम... क्या है ये... स्कूल के सामने ठेका खुलवाओगे प्राइवेट हो गर्वमेंट हो, क्या मतलब है? कल से यह ठेका बंद होगा यह मैं कह रही हूं. कल से बंद करो इस ठेके को यह नहीं चलेगा.' वहीं प्रज्ञा ठाकुर ने ग्रामीणों से कहा कि लोगों को जागरूक होना चाहिए. 


अब तक उमा भारती चला रहीं थी अभियान
बता दें कि प्रदेश में शराब बंदी को लेकर अब तक पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ही अभियान चला रहीं थी. उमा के अभियान ने सरकार की भी परेशानी बढ़ा रखी है. हालात यह हैं कि उमा भारती शराब की दुकान को देखकर ही पत्थर मार देती हैं. उमा भारती का खौफ शराब दुकानदारों में साफतौर पर दिखने लगा है. बीते दिनों उमा भारती के पिपरिया दौरे के दौरान उनका काफिला देखते ही शराब दुकानदारों ने शटर गिरा लिए थे. अब इस अभियान में बीजेपी की दूसरी नेता के रूप में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी जुड़ गई हैं.


यह भी पढ़ें: MP: कमलनाथ ने कांग्रेस पंचायत प्रतिधिनियों को दिया 'जीत का मंत्र', लापरवाह अफसरों से हिसाब मांगने की सलाह