Pragya Singh Thakur News: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र से लेकर प्रदेश तक की BJP सजग है. हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है और प्रत्याशी चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में एक सांसद और बीजेपी विधायक के बीच मनमुटाव काफी चर्चाओं में बना है. 


राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सांसद-विधायक के बीच यह मनमुटाव कहीं बीजेपी को नुकसान ना पहुंचा दे. दरअसल, भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर दो दिन पहले सीहोर विधानसभा क्षेत्र के खजुरियां बंगला गांव पहुंची थीं.


जहां एक अवैध शराब दुकान को देखकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने काफी नाराजगी व्यक्त की थी. इसके साथ ही सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ग्रामीणों की मौजूदगी में छैनी हथोड़ी की मदद से शराब दुकान का ताला तोड़कर शराब फिकवा दी थी. बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर का इस बार बीजेपी ने टिकट काट दिया है.


पद से हटवा देंगे- प्रज्ञा सिंह ठाकुर


इस दौरान सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सीहोर विधायक सुदेश राय पर भी कई आरोप लगाते हुए कहा था कि वे उन्हें पद से हटवा देंगी. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के तीखे तेवर काफी सुर्खियों बने हुए हैं. अब इधर विधायक सुदेश राय ने भी अपनी ही पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के आरोपों पर पलटवार किया है.
 





विधायक बोले- सांसद प्रमाण दें

विधायक सुदेश राय ने कहा कि खजूरिया बंगला गांव में किसी कार्यक्रम के दौरान सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मेरे ऊपर अवैध शराब दुकान (ठेका) चलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. मेरा किसी भी शराब दुकान संचालन में कोई नाम नहीं है. सांसद प्रज्ञा ठाकुर मेरे द्वारा शराब दुकान संचालन करने या कराने के प्रमाण दें या फिर माफी मांगे. उनके कथित बयान के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित होने से मेरे छवि धूमिल हुई है, जबकि पूरे मध्य प्रदेश में मेरे नाम से कही कोई शराब दुकान नहीं है.


'मेरे लिए राजनीति सत्ता पाने का अवसर नहीं'
विधायक सुदेश राय ने कहा कि लगातार जनता की सेवा करते हुए क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है. मेरे लिए राजनीति सत्ता पाने का अवसर नहीं, सेवा करने का सर्वोत्तम माध्यम है. इसलिए हमारे द्वारा पवित्र राजनीति की जा रही है. 


उन्होंने कहा कि मन में समर्पण एवं विशुद्ध सेवा की भावना रखते हुए मेरे द्वारा राजनीति की जा रही है. इस तरह के गंभीर आरोप लगाने से विधायक सुदेश राय की छवि खराब नहीं हो रही है, इसके परे जो इस तरह के आरोप लगाकर राजनीति करते हैं उनको भगवान सद्बुद्धि दें. हमारे विधायकी कार्य में सीहोर विधानसभा क्षेत्र में अरबों रुपए के विकास कार्य हुए है और आगे भी विकास कार्य का सिलसिला जारी रहेगा.


छत्तीसगढ़ के इन जिलों में PDS सिस्टम का बुरा हाल, फ्री चावल पाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग